एचपीएससी ने पीजीटी की परीक्षा तिथि बदली,करवा चौथ पर परीक्षा को लेकर असमंजस में थी महिला

महिला परीक्षार्थियों की परेशानियों को देखते हुए करवा चौथ के दिन होने वाली पीजीटी की स्क्रीनिंग परीक्षा की तिथि में एचपीएससी ने बदलाव किया है। 17 व 20 अक्टूबर को होने वाली परीक्षाएं अब 3 नवंबर को होंगी। भास्कर ने करवा चौथ के दिन परीक्षा नहीं करवाने संबंधी महिला परीक्षार्थियों की मांग को 14 अक्टूबर के अंक में प्रमुखता से उठाया था, जिस पर आयोग ने संज्ञान लेते हुए परीक्षा तिथि में बदलाव किया है।
अब पीजीटी अंग्रेजी व हिंदी, आयुर्वेदिक मेडिकल ऑफिसर की 20 अक्टूबर को करवा चौथ के दिन होने वाली परीक्षा 3 नवंबर को होंगी। इसी के साथ 17 अक्टूबर को होने वाली पीजीटी इकोनॉमिक्स की परीक्षा भी 3 नवंबर को ही कर दी है। 28 अक्टूबर से एडमिट कार्ड डाउनलोड किए जा सकेंगे।
अब महिला परीक्षार्थी बिना किसी परेशानी के अपना करवाचौथ का व्रत परंपरा के अनुसार रख सकती हैं। बता दें 20 अक्टूबर को करवा चौथ के दिन एचपीएससी की परीक्षा निर्धारित थी। इस परीक्षा को लेकर महिला परीक्षार्थियों में असमंजस था कि इस दिन व्रत कर करवा चौथ को खास मनाएं या परीक्षा देने जाएं।