OpsBreaking

HBSE BOARD EXAM DATE SHEET 2025: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने कक्षा दसवीं बारहवीं की बोर्ड परीक्षाओं की संभावित डेट शीट जारी की

HBSE BOARD EXAM DATE SHEET 2025: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने कक्षा दसवीं बारहवीं की बोर्ड परीक्षाओं की संभावित डेट शीट जारी की
 
HBSE BOARD EXAM DATE SHEET 2025

HBSE 10th 12th board exam date sheet: HBSE मैं कक्षा दसवीं तथा 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं की टाइम टेबल जारी कर दिया है जिसके अनुसार होने वाली बोर्ड परीक्षाओं की पूरी डिटेल आपको यहां देखने को मिलेगी

एचबीएसई ने शैक्षणिक और मुक्त विद्यालय दोनों के लिए माध्यमिक वरिष्ठ माध्यमिक की परीक्षाओं का संभावित कार्यक्रम जारी कर दिया है यह परीक्षा  26 फरवरी से आयोजित होने वाली है बोर्ड आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर विस्तृत तिथि अपलोड कर दिया गया है जिसे आप पढ़ सकते हैं इस आर्टिकल में छात्र जान सकते हैं की दसवीं और बारहवीं की परीक्षा डेट क्या है .
HBSE board exam date sheet 2025: हरियाणा बोर्ड के प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए कहा कि वरिष्ठ माध्यमिक परीक्षाएं 28 मार्च तक चलेगी और माध्यमिक परीक्षाएं 27 फरवरी से शुरू होकर 15 मार्च तक चलेगी इस बीच बोर्ड ने कक्षा 10वीं और 12वीं दोनों के लिए वार्षिक परीक्षा 2025 के लिए पंजीकरण की समय तिथि भी बढ़ा दी है पहले अंतिम तारीख 27 नवंबर रखी गई थी परंतु अब बिना विलंब शुल्क के 3 दिसंबर तक कर दी गई है।


हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड एग्जाम 2025 आवेदन शुल्क 

हरियाणा बोर्ड आफ सेकेंडरी एजुकेशन के प्रवक्ता ने जानकारी दी की ₹300 विलंब शुल्क के साथ 9 दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकेंगे जबकि 10 से 15 दिसंबर के बीच विलंब शुल्क ₹1000 होगा तथा ऑनलाइन पंजीकरण के लिए अभ्यर्थियों को हरियाणा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर जाकर लोगों करना होगा। परीक्षा शुरू होने के बाद फोटो और हस्ताक्षर से संबंधित गलतियों को ठीक नहीं किया जा सकता है ऑनलाइन आवेदन करते समय किसी भी समाधान या किसी तकनीकी समस्या के लिए एचबीएसई बोर्ड ने हेल्पलाइन नंबर शून्य 01664 - 254 300 पर संपर्क करके आप सहायता ले सकते हैं.

27 फरवरी 2025=पंजाबी (सभी हरियाणा के लिए)/ आईटी और आईटीईएस (सूचना प्रौद्योगिकी और सक्षम सेवाएं, सरकारी मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल, एसएलसीई सेक्टर-28 फरीदाबाद के लिए केवल), संस्कृत, व्याकरण (परंपरागत संस्कृत विद्यापीठ), संस्कृत व्याकरण, (आर्ष पद्धति गुरुकुल)

2 मार्च 2025 =हिंदी 

5 मार्च 2025=शारीरिक और स्वास्थ्य शिक्षा/संस्कृत/ उर्दू/ड्राइंग/कृषि/कंप्यूटर विज्ञान/गृह विज्ञान/संगीत हिंदुस्तानी (सभी विकल्प)/पशुपालन/नृत्य, संस्कृत साहित्य (आर्ष पद्धति गुरुकुल), संस्कृत साहित्य (परंपरागत संस्कृत विद्यापीठ)


HBSE board 10th date sheet 2025 

7 मार्च 2025=अंग्रेजी 

12 मार्च 2025=गणित मानक, गणित बेसिक 

15 मार्च 2025=एनएसक्यूएफ विषय – खुदरा/निजी सुरक्षा/ऑटोमोबाइल/आईटी और आईटीईएस/ सौंदर्य एवं स्वास्थ्य/ शारीरिक शिक्षा एवं खेल / कृषि धान की खेती / यात्रा पर्यटन आतिथ्य/ परिधान फैशन डिजाइन / बैंकिंग एवं वित्त सेवाएं / बैंकिंग एवं बीमा सेवाएं/ स्वास्थ्य सेवा/ बिजली/ नलसाजी/ निर्माण

19 मार्च 2025: विज्ञान 

26 मार्च 2025: सामाजिक विज्ञान

Haryana board 12th date sheet 2025 

27 February 2025:कंप्यूटर साइंस/आईटी और आईटीईएस (केवल एसएलसीई फरीदाबाद के लिए)

28 February 2025:रिटेल/ऑटोमोबाइल/आईटी और आईटीईएस/रोगी देखभाल सहायक/ शारीरिक शिक्षा और खेल/सौंदर्य और कल्याण/यात्रा पर्यटन और आतिथ्य/कृषि धान की खेती/मीडिया एनीमेशन/बैंकिंग और वित्त सेवाएं/ बैंकिंग और बीमा सेवाएं/परिधान फैशन डिजाइन/कार्यालय सचिव और हिंदी और अंग्रेजी में आशुलिपि/ संस्कृत व्याकरण भाग-2

1 March 2025:संस्कृत, उर्दू, जैव-प्रौद्योगिकी

04 March 2025:रसायन विज्ञान/लेखा/लोक प्रशासन

5 March 2025:कृषि/दर्शनशास्त्र

6 March 2025:हिंदी (कोर/ऐच्छिक

11 March 2025:भौतिकी/अर्थशास्त्र

13 March 2025: राजनीतिक विज्ञान 

14 मार्च 2025: गृह विज्ञान 

16 मार्च 2025: पंजाबी संस्कृत साहित्य वेद सिद्धांत 

18 मार्च 2025: भूगोल 

20 मार्च 2025 :शारीरिक शिक्षा 

22 मार्च 2025 :अंग्रेजी कर इलेक्टिव 

27 मार्च 2025: गणित 

28 मार्च 2025: समाजशास्त्र उधमिता 

29 मार्च 2025 :संगीत हिंदुस्तानी व्यवसायिक अध्ययन 

30 मार्च 2025 :फाइन आर्ट्स 

1 अप्रैल 2025: इतिहास जीव विज्ञान 

2 अप्रैल 2025: सैन्य विज्ञान/ नृत्य /मनोविज्ञान /संस्कृत व्याकरण 

एचबीएसई बोर्ड एग्जाम डेट शीट 2025 डाउनलोड स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस 

सबसे पहले आप आधिकारिक वेबसाइट bses.org.in पर जाएं उसके बाद लेटेस्ट अनाउंसमेंट टेप पर क्लिक करें नए पेज खुलने के बाद आप एचबीएसई 10th डेट शीट 2025 या एचबीएसई 12th डेट शीट 2025 पर क्लिक करें 
क्लिक करने के बाद स्क्रीन पर आपको एचबीएसई 10th या 12th टाइम टेबल 2025 का पड़ीएस स्क्रीन पर खुल जाएगा उसके बाद आप पीडीएस डाउनलोड कर सकते हैं और प्रिंट आउट भी निकाल सकते हैं।