हरियाणा पात्रता परीक्षा 7 से, पर अभी तक जारी नहीं हुए व्यवस्था के लिए टेंडर
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा के लिए सात व आठ दिसंबर को करवाने का शेड्यूल निर्धारित किया हुआ है। यह परीक्षा प्रदेश भर के स्कूलों में करवाई जानी है।। परीक्षाओं के लिए इस बार लगभग सवा तीन लाख आवेदकों ने आवेदन किया है। परीक्षाओं के लिए लगभग पांच सौ परीक्षा केंद्र गठित किए जाने हैं। लेकिन परीक्षा में पारदर्शिता में बनाए रखने के लिए बायोमीट्रिक, जैमर वीडियोग्राफी, आयरिश व सीसीटीवी कैमरों का जरूरी रखना होता है। इस प्रक्रिया के लिए टेंडर जारी किए जाते हैं लेकिन अभी तक टेंडर जारी नहीं
किए गए हैं। बताया जाता है टेंडर के लिए कम से कम 15 दिन का समय चाहिए। जबकि परीक्षा में केवल 14 दिन का समय शेष है।
बोर्ड चेयरमैन के बिना नहीं हो पा रहे टेंडर
बोर्ड में चेयरमैन व सचिव दो मुख्य पद है। सचिव के पास 5 लाख रुपए तक की शक्तियां हैं, जबकि ये टेंडर कई लाखों रुपए में जारी किए जाते हैं। इससे अधिक राशि को खर्च करने की शक्तियां चेयरमैन के पास होती है, जबकि बोर्ड में चेयरमैन का पद छह अक्टूबर से रिक्त है। बोर्ड के उपसचिव ओपी निंबीवाल ने बताया कि बोर्ड परीक्षा को लेकर पूरी तरह से तैयार है व उनका प्रयास है कि निर्धारित समय पर परीक्षा करवाई जाए। सरकार कभी भी चेयरमैन की नियुक्ति कर सकती है।