OpsBreaking

बिहार के एक छोटे से गांव के लड़के को गूगल  ने दिया 2 करोड़ का पैकेज ,पटना के NIT कॉलेज से कि पढ़ाई पूरी।

बिहार के एक छोटे से गांव के लड़के को गूगल  ने दिया 2 करोड़ का पैकेज ,पटना के NIT कॉलेज से कि पढ़ाई पूरी।
 
google gave a package of 2 crores

ऐसा माना जाता है की लगन और मेहनत से किसी भी मुकाम को प्राप्त किया जा सकता है यह बात बिल्कुल सही है और इसको फिर से अभिषेक कुमार ने साबित कर दिखाया है उन्होंने अपनी पढ़ाई और मेहनत के दम पर गूगल जैसी बड़ी कंपनी में  अपना स्थान बनाया है बिहार के जमुई जिले के अभिषेक कुमार को गूगल ने 2.07 करोड़ सलाना पैकेज पर लंदन बुलाया है अब अभिषेक लंदन में गूगल कंपनी में काम करेंगे अपने इस चैन पर अभिषेक ने कहा है कि हमेशा से गूगल में काम करना इनका एक लक्ष्य रहा है गूगल में चयन के लिए कुल पांच राउंड का इंटरव्यू अभिषेक ने पास किया है आगे बोलते हुए अभिषेक ने बताया कि अगर कोई इस फील्ड में कामयाबी हासिल करना चाहता है तो इनको मेहनत और लगन से काम करना जरूरी है उन्होंने जोड़ा की अच्छी कोडिंग और डेवलपमेंट स्किल होने से बड़ी से बड़ी कंपनी में काम किया जा सकता है।


अभिषेक का जन्म बिहार के एक सामान्य परिवार में हुआ इनके पिता इंद्रदेव यादव  सिविल कोर्ट में वकील के पद पर कार्यरत  है जबकि माता मंजू देवी एक गृहिणी है अभिषेक ने पटना NIT से 2022 में बीटेक कंप्यूटर साइंस स्ट्रीम में इंजीनियर की पढ़ाई पूरी की जिसके बाद इनको अमेजॉन में नौकरी मिली थी अब उनको गूगल से ऑफर आया आया है बेटे की इस सफलता पर मां ने कहा है कि वह अपने बेटे पर बहुत गर्म महसूस कर रही है पिता भी बेटे की इस कामयाबी पर काफी उत्साहित है।


अभिषेक गूगल में चयन होने से पहले अमेजॉन में काम कर चुके हैं अब गूगल ने इनको सॉफ्टवेयर इंजीनियर के रूप में नियुक्त किया है गूगल के लंदन ऑफिस इनकी जोइनिंग होंगी अभिषेक को पहले नौकरी अमेजॉन में मिली थी अमेजॉन बर्लिन में इनका एक करोड़ करोड़ 8 लाख का पैकेज था इसके बाद उन्होंने इन्वेस्टमेंट बैंकिंग कंपनी में भी काम किया अब गूगल के साथ काम करने जा रहे हैं।