OpsBreaking

हरियाणा में बेरोजगारों के लिए आई खुशखबरी 7200 पदों पर HSSC में आई भर्ती।

हरियाणा में बेरोजगारों के लिए आई खुशखबरी 7200 पदों पर HSSC में आई भर्ती।
 
 haryana recruitment :हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के सदस्य भूपेंद्र सिंह ने सरकारी नौकरियों को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस में सवालों के जवाब दिए हैं करनाल पहुंचे सदस्य ने कर्मचारी चयन आयोग की परीक्षाओं में पारदर्शिता का दावा किया गया है उन्होंने बताया है कि आम एलिजिबिलिटी टेस्ट के माध्यम ग्रुप 56 और 57 की परीक्षाएं 6 जिलों में सफलतापूर्वक आयोजित की जाएगी इन्हें पारदर्शी तरीके से आयोजित किया जाएगा तकरीबन 16,000 पदों के लिए अभ्यर्थियों द्वारा आवेदन दिए गए थे परीक्षा में 45,000 अभ्यर्थी शामिल हुए।

परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी से की गई निगरानी।
आयोग द्वारा सभी परीक्षा केंद्रों पर अभ्यर्थियों के स्वागतम और परीक्षा से संबंधित आवश्यक जानकारी के लिए सभी बेहतरीन व्यवस्था की गई हैउन्होंने जानकारी दी है कि आयोग द्वारा अभी तक 12,000 नियुक्तियां सफलतापूर्वक पूरी की गई है और 45000 से ज्यादा भर्तियां अंडर प्रोसेस पर चल रही है करनाल जिले में ग्रुप 57 की परीक्षा के लिए केंद्रों पर 15,000 अभ्यर्थियों ने भाग लिया।

जानकारी के अनुसार बताया गया है कि आने वाले कुछ समय बाद 7,200 नई भर्तियों का विज्ञापन जारी किया जाएगा जिसमें 56,00 पुलिस विभाग के पद भी शामिल किए जाएंगे उन्होंने इस बात से इनकार नहीं किया है कि आचार संहिता लगने के चलते परीक्षाओं पर असर नहीं पड़ेगा उन्होंने माना है के कानूनी सलाह की जरूरत होती है जब उनसे एक लाख 20 हजार तक की नौकरियों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कोई भी जवाब देने से इनकार कर दिया।

करनाल में 17 और 18 अगस्त को कोमन एलिजिबिलिटी टेस्ट सीईटी के तहत ग्रुप 56 और 57 की परीक्षाओं का आयोजन किया गया जी को लेकर नोडल अधिकारी एवं एमडी शुगर मिल जितेंद्र कुमार ने कहा है कि सभी परीक्षा केदो पर परीक्षाएं पारदर्शिता के साथ संपन्न करवाई गई ग्रुप 56 की 17 अगस्त को परीक्षा आयोजित की गई जिसमें कुल 38,83 अभ्यर्थियों में से 32,57 अभ्यार्थि शामिल हुए वही 18 अगस्त को ग्रुप 57 की परीक्षा आयोजित की गई जिसमें कुल 14,665 अभ्यर्थियों में से 10,470 से अभ्यार्थि शामिल हुए।

AROUND THE WEB

News Hub