OpsBreaking

जीजेयू : बीएड कॉलेजों में रिक्त सीटों पर काउंसिलिंग 10 को

जीजेयू : बीएड कॉलेजों में रिक्त सीटों पर काउंसिलिंग 10 को
 
GJU BEAD

गुजवि के सम्बद्ध शिक्षा महाविद्यालयों के बीएड दो वर्षीय और बीए-बीएड चार वर्षीय नियमित कोर्सिज में रिक्त/छोड़ी गई सीटों पर दाखिलों के लिए तृतीय महाविद्यालय स्तरीय फिजिकल काउंसलिंग का आयोजन संबंधित महाविद्यालयों में 10 दिसंबर को होगा। कुलपति प्रो. नरसीराम बिश्नोई ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं।

डीन ऑफ कॉलेजिज प्रो. संजीव कुमार ने बताया कि सिटी कॉलेज ऑफ एजुकेशन आर्य नगर, महर्षि दयानंद कॉलेज ऑफ एजुकेशन, लितानी, विजन इंटरनेशनल कॉलेज ऑफ एजुकेशन धांसू और सीआर कॉलेज ऑफ एजुकेशन एडिड में बीएड दो वर्षीय नियमित कोर्स में रिक्त/छोड़ी गई सीटों पर दाखिले के लिए काउंसलिंग का आयोजन
होगा।

इसी प्रकार सिटी कॉलेज ऑफ एजुकेशन आर्यनगर में बीए-बीएड चार वर्षीय नियमित कोर्स में रिक्त छोड़ी गई सीटों पर दाखिले के लिए काउंसलिंग होगी। प्रो. संजीव कुमार ने बताया कि नए उम्मीदवार, जिन्होंने विवि के बीएड कोर्सिज में पहले से दाखिले के लिए आवेदन नहीं किया हुआ, वे भी पंजीकरण-सह-काउंसलिंग फीस के साथ ऑनलाइन आवेदन करके इन सीटों पर दाखिले के लिए काउंसलिंग में भाग ले सकते हैं।

ऐसे विद्यार्थियों को काउंसलिंग की तिथि से पहले 1500 रुपये की फीस के साथ ऑनलाइन आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी संबंधित महाविद्यालय में जमा करवानी होगी। अधिक जानकारी के लिए संबंधित विद्यार्थी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर सम्पर्क कर सकते हैं।