सिरसा जिले की बेटी ने गाड़े सफलता के झंडे, हरियाणा प्रदेश में प्रथम स्थान हासिल करने पर कॉलेज ने किया सम्मानित
sirsa news:हरियाणा प्रदेश के सिरसा जिले की बेटी रचना ने नॉन मेडिकल की परीक्षा में समस्त हरियाणा प्रदेश में प्रथम स्थान हासिल कर सफलता के झंडा गाड़ दिए। सिरसा जिले की बेटी रचना ने यह सफलता हासिल कर परिवार के साथ-साथ गांव का नाम भी रोशन कर दिया। रचना कि इस सफलता पर चौधरी मनीराम गोदारा महिला महाविद्यालय, भौड़िया खेड़ा ने कार्यक्रम का आयोजन कर सम्मानित किया है। रचना इसी कॉलेज में पढ़ाई करती थी। आपको बता दें कि चौधरी मनीराम गोदारा महिला महाविद्यालय भौड़ियां खेड़ा का पिछले कई सालों से परिणाम काफी अच्छा रहा है। रचना के अलावा इस महाविद्यालय की छात्रा मनाली ने बीएससी नॉन मेडिकल के चोथे सेमेस्टर में दूसरा तथा अनामिका ने तीसरा स्थान प प्राप्त किया। महाविद्यालय में अब रचना के सम्मान में हाल ही में एक कार्यक्रम के आयोजन गया।
प्रोफेसर बनकर करेगी समाज को शिक्षित रचना
सिरसा जिले की राजस्थान सीमा से लगते गांव खेड़ी की बेटी रचना ने विश्वविद्यालय में प्रथम स्थान हासिल कर इतिहास रच दिया है। रचना से हुई बातचीत में उन्होंने बताया कि वह इस परीक्षा की तैयारी हेतु लगातार प्रतिदिन 12 से 14 घंटे पढ़ाई करती थी। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र से होते हुए भी जो सफलता मिली है वह मुझे प्रेरणा देगी और मेरा सपना प्रोफेसर बनकर गांव के साथ-साथ संपूर्ण समाज को शिक्षित करना है। इसके लिए मैं पिछले काफी समय से तैयारी कर रही हूं। अभी वर्तमान में नेट की परीक्षा की तैयारी कर रही हूं।
रचना बचपन से ही पढ़ाई मे थी काफी होशियार
रचना के पिता मानसिंह सहारन ने बताया कि रचना बचपन से ही पढ़ाई में होशियार थी। वह अपने स्कूल में हमेशा प्रथम या द्वितीय स्थान पर रहती थी। उन्होंने कहा कि आज हमारे गांव को बेटी की सफलता पर गर्व है। रचना को मिली इस सफलता से गांव की दूसरी बेटियों को भी प्रेरणा मिलेगी। उन्होंने बताया कि हमारा गांव सिरसा जिले की राजस्थान सीमा से लगा हुआ है। यहां पर सुविधाओं का काफी अभाव है। लेकिन बच्चे अपनी प्रतिभा के बल पर सफलता हासिल कर गांव का नाम रोशन कर रहे हैं यह हमारे लिए खुशी की बात है।