Cbse practical:सीबीएसई बोर्ड प्रैक्टिकल एग्जाम की एसओपी जारी की एग्जाम के साथ ही स्टूडेंट्स के मार्क्स पोर्टल पर अपलोड कर दिए जाएंगे
सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन ने प्रैक्टिकल एग्जाम्स के लिए एसओपी जारी की है। इसके मुताबिक, स्कूलों को प्रैक्टिकल की शुरूआत से ही सभी प्रैक्टिकल एग्जाम, प्रोजेक्ट और इंटरनल के नंबर सीबीएसई के पोर्टल पर अपलोड करने होंगे। रेगुलर स्टूडेंट्स के लिए, बोर्ड 1 जनवरी 2025 से 14 फरवरी 2025 तक प्रैक्टिकल एग्जाम करवाएगा। एसओपी के मुताबिक, स्टूडेंट्स के सही और मैक्सिमम मार्क्स पोर्टल पर एग्जाम के साथ ही अपलोड किए जाएंगे। इसके साथ ही एग्जामिनर को प्रैक्टिकल की सही कॉपी भी अपलोड करनी
होगी। 10वीं के लिए कोई एक्सटर्नल एग्जामिनर नहीं : एसओपी के मुताबिक 10वीं के लिए कोई भी एक्सटर्नल एग्जामिनर नहीं बुलाया जाएगा। इसके साथ ही सीबीएसई की ओर से आंसर शीट भी उपलब्ध नहीं करवाई जाएगी।
हाईस्कूल के लिए स्कूलों को प्रैक्टिकल की पूरी व्यवस्था खुद ही करनी होगी। इसके साथ ही यदि कोई स्टूडेंट प्रैक्टिकल के दौरान नकल करता है, तो इसकी शिकायत भी सीबीएसई रीजनल ऑफिस में की जाएगी।
CBSE PRACTICAL में इन बातों का रखना होगा ध्यान...
एक्सटर्नल एग्जामिनर स्टूडेंट्स के सही मार्क्स अपलोड करें।
प्रैक्टिकल एग्जाम की तारीख में में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा।
प्रैक्टिकल के मार्क्स 1 जनवरी से 14 फरवरी 2025 के बीच ही अपलोड करने होंगे।
* नंबर अपलोड करने के साथ ही प्रैक्टिकल आंसर कॉपी भी अपलोड करनी होगी।
* हर एक सब्जेक्ट के लिए 30 स्टूडेंट्स का बैच तैयार करना होगा।
* किसी भी रेगुलर स्टूडेंट के प्रैक्टिकल में शामिल नहीं होने पर तुरंत सीबीएसई के रीजनल ऑफिस को जानकारी देनी होगी।