OpsBreaking

26 फरवरी से होंगी भिवानी बोर्ड की सेकंडरी, सीनियर सेकंडरी की वार्षिक परीक्षाएं

26 फरवरी से होंगी भिवानी बोर्ड की सेकंडरी, सीनियर सेकंडरी की वार्षिक परीक्षाएं
 
bhiwani board secondary and senior secondary examinations

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा सेकंडरी, सीनियर सेकंडरी (शैक्षिक व मुक्त विद्यालय) की वार्षिक परीक्षाओं का अस्थाई शेड्यूल जारी कर दिया गया है। ये परीक्षाएं 26 फरवरी से संचालित होंगी। परीक्षाओं का तिथि-पत्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.in पर शीघ्र ही अपलोड कर दिया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए परीक्षार्थी समय-समय पर बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें। बोर्ड प्रवक्ता ने बताया कि सीनियर सेकंडरी (शैक्षिक/मुक्त विद्यालय) की परीक्षाएं 26 फरवरी से आरम्भ होकर 28 मार्च तक तथा सेकंडरी (शैक्षिक/मुक्त विद्यालय) की परीक्षाएं 27 फरवरी से आरम्भ होकर 15 मार्च तक चलेंगी। उन्होंने बताया कि परीक्षा शेड्यूल जारी करने का मुख्य उद्देश्य यह है कि परीक्षार्थी अपनी परीक्षा की तैयारी समय रहते शुरू कर सकेंगे, जिससे उन्हें परीक्षा की चिंता से उबरने और परीक्षाओं में अपने प्रदर्शन को बेहतर बनाने में मदद मिलेगी। सभी परीक्षार्थी बोर्ड परीक्षाओं के लिए मेहनत व लग्न से तैयारी करें तथा तनाव मुक्त परीक्षा दें।

हरियाणा बोर्ड दसवीं कक्षा के लिए पंजीकरण शुल्क 950 रुपये, जिसमें से 800 रुपये परीक्षा शुल्क और 50 रुपये माइग्रेशन शुल्क देना होगा। साथ ही 100 व्यावहारिक परीक्षा शुल्क भी इसमे शामिल है। 12वीं कक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन फीस 1150 रुपये है, जिसमें से 950 रुपये परीक्षा शुल्क है। साथ ही 100 रुपये माइग्रेशन और 100 प्रैक्टिकल परीक्षा शुल्क शामिल हैं। हालांकि, संबंधित स्कूलों को सलाह दी जाती है कि रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी कर लें, क्योंकि अब लेट फीस के साथ अंतिम तिथि बीतने के बाद कोई फॉर्म स्वीकार नहीं होगा। बोर्ड परीक्षा से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवारों को बीएसईएच की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा।

जूनियर इंजीनियरः 1111 पदों पर भर्ती, आवेदन शुरू, आयु सीमा 40 साल

 जेई के 1111 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन

जारी किया है। इसके लिए एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन की डिग्री, देवनागरी लिपि में हिंदी में काम करना और राजस्थान की संस्कृति का नॉलेज वाले 18 से 40 आयु वर्ग के आवेदन कर सकते हैं। वहीं आरक्षित वर्ग को नियमों के अनुसार उम्र में छूट दी जाएगी। रिटन एग्जाम के आधार पर सलेक्शन होगा। राजस्थान अधीनस्थ एवं मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड ने भर्ती निकाली है। उम्मीदवार वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov in पर आवेदन करें।

पीएचडी के लिए 2 तक करें आवेदन

 एमडीयू ने सत्र 2024-2025 में पीएचडी

प्रोग्राम में प्रवेश के लिए आवेदन की अंतिम तिथि को 2 दिसंबर तक बढ़ा दिया है। कुलसचिव प्रो. गुलशन लाल तनेजा ने बताया कि एमडीयू के यूनिवर्सिटी टीचिंग डिपार्टमेंट्स, इंस्टीट्यूटस, सेंटर्स और एमडीयू-सेंटर फॉर प्रोफेशनल एंड एलाइड स्टडीज, गुरुग्राम में सत्र 2024-25 में पीएचडी प्रोग्राम में एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन अब 2 तक किया जा सकता है।