OpsBreaking

यूपीएससी ईएसई के लिए 22 नवंबर तक करें आवेदन

यूपीएससी ईएसई के लिए 22 नवंबर तक करें आवेदन
 
upsc

यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन ने 18 अक्टूबर से इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन विंडो दोबारा खोल दी है। कैंडिडेट्स यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन फॉर्म भर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन फॉर्म सब्मिट करने की लास्ट डेट अब 22 नवंबर है। करेक्शन विंडो 23 नवंबर से 29 नवंबर तक खुली रहेगी।

जिन कैंडिडेट्स ने पहले ही रजिस्ट्रेशन कर लिया है उन्हें नया रजिस्ट्रेशन करने की जरूरत नहीं है। हालांकि वे 18 अक्टूबर से 22 नवंबर तक रजिस्ट्रेशन पीरियड के दौरान अपने वन-टाइम रजिस्ट्रेशन प्रोफाइल को अपडेट कर सकते हैं। सरकार ने एप्लिकेशन प्रोसेस को फिर से खोलने का फैसला भारतीय रेलवे प्रबंधन सेवा को ईएसई 2025 योजना में शामिल करने के बाद लिया है। आईआरएमएस के साथ इसके सब-कैडर्स सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, सिग्नल और टेलीकॉम और स्टोर्स को भी शामिल किया गया है।

आठ जून को होगी प्रीलिम्स परीक्षा : यूपीएससी ईएसई प्रीलिम्स एग्जाम आठ जून को करवाएगी। इस परीक्षा के तहत 232 पदों पर भर्तियां की जाएंगी। कैंडिडेट्स किसी भी अपडेट के लिए यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट को चेक करते रहें।