OpsBreaking

दिन में प्राइवेट नौकरी में 9 घंटे ड्यूटी करने के बाद PSC के बाद यूपीएससी में शानदार रैंक हासिल करके श्वेता बनी IAS।

दिन में प्राइवेट नौकरी में 9 घंटे ड्यूटी करने के बाद PSC के बाद यूपीएससी में शानदार रैंक हासिल करके श्वेता बनी IAS।
 
 IAS श्वेता भारती

एग्जाम एक्सपर्ट के मुताबिक यूपीएससी सिविल सर्विस जैसी कठिन परीक्षाओं की तैयारी के लिए 12 से13 घंटे की पढ़ाई बहुत आवश्यक होती है वही बिहार की एक लड़की प्राइवेट नौकरी में 9 घंटे ड्यूटी करने के पश्चात एग्जाम की तैयारी करती है और बीएससी के साथ-साथ यूपीएससी में भी शानदार रैंक हासिल करके IAS बन जाती है इस लड़की का नाम  श्वेता भारती है।


श्वेता की सफलता के पीछे संघर्ष की कहानी जानिए।

सरिता भारती यूपीएससी सिविल सर्विस सन 2021 बेंच की आईएएस ऑफिसर है और बिहार के भागलपुर में असिस्टेंट कलेक्टर पोस्ट पर तैनात है वह एक साधारण परिवार से है इनकी कहानी काफी प्रेरणादायक है श्वेता भारती बिहार के नागदा जिले के राजगढ़ बाजार की रहने वाली है पढ़ाई में होशियार श्वेता की कक्षा 12वीं तक की स्कूललिंग  शिक्षा पटना के इसान इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में हुई है 12वीं कक्षा के बाद श्वेता ने भागलपुर इंजीनियर कॉलेज से इलेक्ट्रिकल एंड टेक्निकल कम्युनिकेशन में ग्रेजुएट किया इंजीनियर को पास करते ही श्वेता भारती को मशहूर कंपनी विप्रो में नौकरी मिल गई विप्रो कंपनी में नौकरी करते हुए श्वेता ने सर्विस में जाने का प्लान बनाया लेकिन वह परिवार को देखते हुए नोकरी नहीं छोड़ सकती थी एक इंटरव्यू में  उन्होंने कहा है कि मैंने दिन में ड्यूटी और रात में पढ़ाई करना आरंभ कर दिया सिविल सर्विस और प्राइवेट नौकरी को संभालते हुए मैंने अपने दोस्तों और सोशल मीडिया से दूरी बना ली उस समय मैं स्मार्टफोन का भी प्रयोग नहीं करते थी जोब के साथ-साथ सिविल सर्विस की तैयारी की और बीएससी में 65वीं परीक्षा में शानदार रैंक हासिल की बीएससी के बाद श्वेता को  चंपारण जिले में शिक्षा विभाग में पदाधिकारी डीपीओ के पद पर तैनात किया  गया कार्यक्रम पदाधिकारी डीपीओ के पद पर ड्यूटी करते हुए उन्होंने सन 2021 की यूपीएससी परीक्षा में 356 रैक के साथ क्रैक कर ली इनका चयन IAS सर्विस के लिए हुआ और उन्हें बिहार में ही पोस्टिंग मिली।