OpsBreaking

10वीं-12वीं की परीक्षा के प्रवेश-पत्र अपलोड

10वीं-12वीं की परीक्षा के प्रवेश-पत्र अपलोड
 
10वीं-12वीं की परीक्षा के प्रवेश-पत्र अपलोड

एचबीएसई (हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड) की 10वीं व 12वीं की कम्पार्टमेंट, रि-अपीयर, सीटीपी, अतिरिक्त विषय व अंक च सुधार विषय की परीक्षा के प्रवेश-प पत्र www.bseh.org.in वेबसाइट पर अपलोड हो गए हैं। जानकारी देते हुए बोर्ड अध्यक्ष डॉ. वीपी यादव ने बताया कि यह परीक्षा 16 अक्टूबर से 9 नवंबर तक करवाई जाएगी।

परीक्षा व का समय दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक रहेगा। इस परीक्षा में लगभग 57,841 परीक्षार्थी, जिनमें 36,459 छात्र व 21,381 छात्राएं और एक ट्रांसजेंडर प्रदेशभर में 122 केंद्रों पर परीक्षा देंगे। डॉ. यादव ने बताया कि दसवीं के 5,417 परीक्षार्थी व 12वीं के 7,108 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। 10वीं ओपन स्कूल की परीक्षा में 20,749 परीक्षार्थी और 12वीं ओपन स्कूल की परीक्षा में 24,567 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे।