प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में सीबीएसई व हरियाणा बोर्ड की 5-5 टीमों का चयन, जोनल स्तर पर भाग लेंगे विजेता
विद्यार्थियों में विज्ञान विषय के प्रति रुचि बढ़ाने के मकसद से कौन बनेगा करोड़पति (केबीसी) की तर्ज पर राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में जिला स्तरीय साइंस प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता खंड शिक्षा अधिकारी कृष्ण लाल की अध्यक्षता में किया गया। प्रोग्राम के सफल आयोजन में भूप सिंह एबीआरसी, गौरव वधवा प्रवक्ता जीव विज्ञान, सुमन रानी प्रवक्ता रसायन विज्ञान एवं अध्यापिका पूजा रानी का विशेष योगदान रहा। प्रोग्राम के नोडल अधिकारी जिला विज्ञान विशेषज्ञ डॉ. मुकेश कुमार ने क्विज मास्टर की भूमिका निभाई। उन्होंने बताया कि पहले दिन जिला स्तरीय साइंस प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में जिला के सीबीएसई बोर्ड से मान्यता प्राप्त की 8 टीमें व दूसरे दिन हरियाणा बोर्ड से मान्यता प्राप्त स्कूलों में पढ़ाई कर रहे 9वीं से 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों के स्कूलों की 18 टीमों ने भाग लिया। प्रतियोगिता से जिला की टॉप 5 सीबीएसई बोर्ड की टीमों और 5 हरियाणा बोर्ड की टीमों का चयन किया गया। जोकि जोनल स्तर की प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में भाग लेंगी।
4 राउंड की हुई प्रतियोगिता, अंत में रैपिड फायर राउंड भी हुआ
जिला विज्ञान विशेषज्ञ डॉ. मुकेश कुमार ने बताया कि प्रतियोगिता में चार मुख्य राउंड हुए। क्विज के पहले राउंड में 4 सब राउंड हुए, जिनमें जीव विज्ञान, रसायन विज्ञान, भौतिक विज्ञान व गणित से संबंधित प्रश्न पूछे गए। प्रत्येक प्रश्न का सही जवाब देने वाली टीम को 4 अंक दिए गए। दूसरे राउंड में एक्टिविटी करवाई गई, जिसमें साइंस क्लिप दिखाई गई
इसमें सही जवाब देने वाली टीम को 4 अंक दिए गए। विजुअल राउंड में जिसमें विज्ञान के वैज्ञानिकों की फोटो दिखाई गई, जिसका सही नाम बताने वाली टीम को 4 अंक दिए गए। अंत में रैपिड फायर राउंड हुआ, जिसमें एक टीम से 60 सेकेंड में अनेक प्रश्न पूछे गए। इस दौरान टीम ने जितने सही जवाब दिए, उन्हें प्रति सही जवाब के एक-एक अंक दिए गए।
सीबीएसई बोर्ड से टॉप पांच में रहीं ये टीमें
* प्रथम
एमपीडी डीएवी पब्लिक स्कूल कालांवाली
* द्वितीय
विवेकानंद (बाल मंदिर) सीनियर सेकेंडरी स्कूल
* तृतीय
शाह सतनाम गर्ल्स स्कूल सिरसा
* चतुर्थ
राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कालांवाली।
* पांचवां
राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सिरसा
हरियाणा बोर्ड से टॉप पांच में रहीं ये टीमें
* प्रथम
राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रानियां
* द्वितीय
आरोही मॉडल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मोहम्मपुरिया
* तृतीय
राजकीय कन्ऱ्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सिरसा
* चतुर्थ
राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नाथूसरी कल
* पांचवां
नेहरु सीनियर सेकंडरी स्कूल डबवाली।