OpsBreaking

रेलवे में 250 पद, 8वीं से 12वीं पास करें आवेदन

250 posts in Railways, apply for 8th to 12th pass
 
250 posts in Railways

पटियाला लोकोमोटिव वर्क्स ने रेलवे में अप्रेंटिस के 250 पदों पर भर्ती निकाली है। इसमें इलेक्ट्रिीशियन के 130 पद, मैकेनिक (डीजल) के 30, मशीनिस्ट के 20, फिटर के 40 और वेल्डर (गैस एंड इलेक्ट्रिक) के 30 पद हैं। अलग-अलग पद के अनुसार, 8वीं से लेकर 12वीं पास तक के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।

इसके साथ ही हर माह पद के मुताबिक कैंडीडेट्स को 7 हजार से 8050 रुपए की स्टाइपेंड दी जाएगी। सिलेक्शन मेरिट बेसिस पर होगी। जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपए है। वहीं एससी, एसटी, पीडब्ल्यूबीडी को छूट दी गई है। आयु सीमा 24 साल हैं। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट plw. indian railways.gov.in पर भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं।