Haryana news: हरियाणा में कौन है सबसे अमीर विधायक, जूते की दुकान से लेकर एयरलाइंस तक का जाने सफर
Haryana: हरियाणा में चुनाव को लेकर टिकटों के बंटवारे में लगातार रस्सा कशी जारी है। हर दिन सुनने को मिल रहा है कि राजनेता दल बदल रहे हैं और विधानसभा चुनाव की तारीख नजदीक आने के बाद चुनाव प्रचार व राजनीतिक पार्टीयो की तैयारी भी तेज होती जा रही है।
अगर हम बात करते हैं हरियाणा के सबसे अमीर विधायक की तो हरियाणा लोकहीत पार्टी के अध्यक्ष और सिरसा से मौजूदा विधायक गोपाल कांडा की गिनती नंबर दो पर होती है। हरियाणा प्रदेश के दूसरे सबसे अमीर विधायक गोपाल कांडा भाजपा गठबंधन के उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ने की कोशिश में है लेकिन अभी तक कुछ भी स्पष्ट नहीं हो पाया है।
चलो आज हम बात करते हैं कारोबारी साम्राज्य और नेटवर्क के बारे में।
साथ-साथ ही हम बात करेंगे की एक जूते चप्पल की दुकान चलाने वाले गोपाल कांडा के पास इतना पैसा कहां से आया और उन्होंने एक एयर लाइन तक खोल डाली।
एडीआर की एक रिपोर्ट के मुताबिक हरियाणा के तीन सबसे अमीर विधायकों में गोपाल कांडा दूसरे स्थान पर है।
जूते चप्पल की दुकान से की थी शुरुआत।
हरियाणा सिरसा के विधायक गोपाल कांडा आठवीं पास है। सबसे पहले उन्होंने रेडियो रिपेयर की दुकान जुपिटर म्यूजिक होम के नाम से खोली जो काफी अच्छी चली। बाद में अपने भाई गोविंद के साथ जूते चप्पल की दुकान खोली थी जो काफी अच्छी चली इस दुकान के साथ-साथ ही गोपाल कांडा ने अपने बिजनेस का दायरा भी बढ़ा दिया दुकान से सीधे कुछ समय बाद उन्होंने जूते बनाने की फैक्ट्री खोली और इसके बाद धीरे-धीरे उनकी पहचान बड़े बिजनेसमैन तथा नेताओं और बिल्डर जैसे रसूखदार लोगों से हो गई ।
बने रियल एस्टेट के बड़े खिलाड़ी।
बड़े लोगों के करीब आने के साथ-साथ ही साल 1998 में गोपाल कांडा ने हरियाणा के सबसे बड़े शहर गुरुग्राम में धीरे-धीरे अपनी प्रॉपर्टी बनानी शुरू कर दी। जिस टाइम गोपाल कांडा ने प्रॉपर्टी का काम शुरू किया उस समय प्रॉपर्टी का कारोबार काफी तेजी से फल फूल रहा था और इस मौके का गोपाल कांडा ने जमकर लाभ उठाया। उन्होंने शुरुआती टाइम में छोटे-छोटे प्लाट को खरीदना और बेचना शुरू कर दिया उनका यह बिजनेस ऐसा जमा की वह हरियाणा की रियल एस्टेट लोबी में एक बड़ा नाम कमा लिया।
गोपाल कांडा के बिजनेस का साम्राज्य जैसे-जैसे बढ़ोतरी की ओर जा रहा था सुबे के कई बड़े राजनेताओं से भी उनकी करीबियां बढ़ रही थी एक टाइम तो ऐसा भी आया था कि गोपाल कांडा के ऊपर गैंगस्टर के कांटेक्ट रखने के आरोप भी लगे थे। साल 2007 में केंद्र में सत्तारूढ़ सरकार ने राज्य सरकार ने उनकी गतिविधियों की जांच करने का आर्डर दिया साल 2007 से ही वह समय था जब कांडा बंधु ने अपने पिता के नाम पर मुरलीधर लाख राम नाम से नई एयरलाइन शुरू की लेकिन 2 साल बाद 2009 में ही इस एयरलाइंस को अपना बोरिया बिस्तर समेटना पड़ गया था।
गोपाल कांडा ने एक समय में 40 से अधिक कंपनियां बना डाली उनकी कंपनियों में कम उम्र के अनुभव वाले लोगों को बड़ी सैलरी पैकेज और पदों पर रखा गया था।
पाल कांडा ने साल 2019 में चुनाव आयोग को अपनी संपत्ति की जानकारी दी थी। इस हलफनामे के मुताबिक, गोपाल कांडा के पास कुल चल संपत्ति 65 करोड़ 38 लाख 44 हजार 831 रुपये है। जबकि अचल संपत्ति 30 करोड़ से ज्यादा दिखाई थी। उनके और उनकी पत्नी के नाम पर 4 करोड़ से ज्यादा बॉन्ड्स, डिबेंचर्स और ज्यादा के NSS, पोस्टल सेविंग्स(postal saving) हैं। गोपाल कांडा के पस 18 लाख से ज्यादा वैल्यू वाली LIC और दूसरी इंश्योरेंस पॉलिसी(insurance policy) हैं।
गोपाल कांडा (gopal kanda)के पास 16 लाख रुपये से अधिक वैल्यू वाली फोर्ड इंडीवर जैसी कार भी है। उनके और उनकी पत्नी के पास 2 करोड़ 64 लाख रुपये से अधिक के सोने चांदी डायमंड (gold silver diamond)के गहने हैं।
Gopal kanda के पास 130000 से ज्यादा वाले एक पिस्तौल और एक राइफल है.
प्रॉपर्टी(property) की बात करें तो गुड़गांव(Gurgaon) में उनके पास 1 करोड़ रुपये वाली एक कृषियोग्य भूमि है। वहीं उनकी पत्नी के पास सिरसा में 7 करोड़ रुपये से ज्यादा की एग्रीकल्चर लैंड(agriculture land) है। गोपाल कांडा के नाम पर गुड़गांव में कई और कृषियोग्य भूमि भी है। उनकी पत्नी के नाम पर 3 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमर्शियल(commercial) जमीन है। दोनों के पास 13 करोड़ से ज्यादा की रेजिडेंशियल बिल्डिंग(residential building) गुड़गांव, जयपुर, दिल्ली में है। यानी गोपाल कांडा की कुल नेट वर्थ 95 करोड़ रुपये से ज्यादा है। जबकि उन पर 118 करोड़ रुपये से ज्यादा की देनदारी भी थी।
5 अगस्त 2012 वह दिन था जब कांडा की एयरलाइंस(airlines) में एयर होस्टेस रही गीतिका(air hostess Geetika Sharma) ने आत्महत्या कर ली और सुसाइड नोट में कांडा पर आरोप लगाए। इस मामले में फंसने के बाद कांडा को मंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा और जेल की हवा खानी पड़ी। जेल से बाहर आने पर कांडा ने अपनी हरियाणा लोकहित पार्टी (Haryana lok hit party)बनाई लेकिन 2014 के चुनाव में हार मिली। लेकिन 2019 में किस्मत ने साथ दिया और सिरसा(Sirsa) से चुनाव जीतकर बीजेपी को सपोर्ट किया। साल 2023 में गीतिका(Geetika Sharma) मामले में गोपाल कांडा(Gopal Kanda) को बरी कर दिया गया था।