OpsBreaking

Haryana news: कौन सी है वह 10 फसले जो एमएसपी में अब हुई है शामिल। किसानों को अब एक सप्ताह में मिलेगी मुआवजा राशि ,cmसैनी के 5 बड़े फैसले।

Haryana news: कौन सी है वह 10 फसले जो एमएसपी में अब हुई है शामिल। किसानों को अब एक सप्ताह में मिलेगी मुआवजा राशि ,cmसैनी के 5 बड़े फैसले।
 
haryana news

Haryana news: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायक सिंह सैनी ने किसानों के हित में कई बड़े फैसले लिए हैं सीएम के पांच बड़े फैसलो से किसानों की अब बल्ले बल्ले हो गई है। रैली के दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाने साधे। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि सरकारी नौकरी में बिचोलियों की भूमिका को खत्म करने हेतु बिना भेदभाव के मेरिट और पारदर्शिता के आधार पर एक 141000 युवाओं को नौकरी अब तक दी है।

हरियाणा सरकार अब 24 फसलों की खरीद एमएसपी पर करेगी। 14 फैसले पहले से ही एसपी पर खरीदी जा रही थी और अब 10 नई जोड़ी गई है यह घोषणा मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने रविवार को कुरुक्षेत्र में आयोजित विजय शंखनाद रैली में की थी। 

किसानों के लिए अन्य बड़ी घोषणाएं भी की थी जिनमें से पिछले आबिआने नहरी पानी शुल्क का 133 करोड़ 55 लाख 48000 बकाया माफ किया है।

रोहतक नूंह फतेहाबाद और सिरसा में 2023 से पहले आपदा में फसलों को हुए नुकसान की मुआवजा राशि 137 करोड़ एक सप्ताह में किसानों के खातों में डाल दी जाएगी।

किसानों को अब ट्यूबवेल लगाते समय ट्रांसफार्मर का खर्चा नहीं देना होगा तथा मोटर कहीं  से भी खरीद सकते हैं।

अब किसान भाई नए टूवेल कनेक्शन के लिए तीन स्टार वाली मोटर अपनी मनमर्जी से खरीद सकेंगे अभी तक प्रदेश में तीन स्टार मोटर की केवल 10 कंपनियां ही पंजीकृत थी। 
इससे 31 दिसंबर 2023 तक नए ट्यूबवेल कनेक्शन के लिए आवेदन कर चुके किसानों को अच्छी राहत मिलेगी इसके अतिरिक्त बिजली का ट्रांसफार्मर खराब होने पर ट्रांसफार्मर का खर्च किसान से नहीं लिया जाने वाला है।

अब हरियाणा में डेढ़ लाख युवाओं को मिलेगी नौकरी। 

रैली से किसानों को साधने के साथ-साथ सीएम ने कांग्रेस पार्टी का प्रहार किया मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार की नौकरी में अब बिचौलियों की भूमिका खत्म हो चुकी है मेरीट ओर प्रदर्शित के आधार पर एक लाख 41000 युवाओं को नौकरी दिए साथ ही 40 हजार और पदों पर भर्ती करने का निर्णय लिया गया है जिनके आवेदन मांग लिए गए हैं।।

सिएम सैनी ने कहा कि हरियाणा प्रदेश में भ्रष्टाचार भाई भतीजा वाद वाद क्षेत्रवाद को खत्म कर विकसित हरियाणा की नई हमने पिछले 10 सालों में रखी है उन्होंने यह भी बताया कि केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई लोकप्रिय अग्निपथ योजना के तहत हरियाणा सरकार ने अग्नि वीरों के लिए सरकारी नौकरी में 10% आरक्षण का प्रावधान किया है। 


इन भर्तियों में उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा में 3 वर्ष अधिक वर्षों की छूट दी जाएगी इसके साथ ही अग्नि वीरों को उद्योग लगाने के लिए 5 लाख का लोन बिना ब्याज के मिलेगा। 


रैली को केंद्रीय शिक्षा मंत्री और हरियाणा भाजपा के चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान सहपरवारी विलंब देव और रैली संयोजक राज्य मंत्री सुभाष सुधा ने भी संबोधित किया। 

वह फैसले जो अब एसपी पर ली जाएगी। 

रागी खरीफ

4290

ज्वार हाइब्रिड

3571

ज्वार मलदादी खरीफ

3421

मक्का खरीफ

2225

सोयाबीन खरीफ

4892

काला तिल खरीफ

8717

फसल एमएसपी

जौ रबी 1850

कुसुम रबी 5800

मसूर रबी 6425