घग्गर में पानी बढ़ने व बहाव तेज होने के आसार आठ नहरों की टेल तक पानी पहुंचाने का दावा
घग्गर नदी में पानी बढ़ने के आसार हैं। जिससे धान उत्पादकों को फायदा पहुंचेगा। ओटू हेड से 10 नहरों में पानी छोड़ा गया है। घग्गर जल सेवाएं मंडल एक्स्इएन अजीत सिंह हुड्डा ने बताया कि 8 नहरों की टेल तक पानी पहुंचा है। रत्ताखेड़ा खरीफ चैनल और जीबीएसएम चैनल की टेल के किसान भी लाभांवित होंगे। हालांकि घागर नदी में बुधवार को पानी घट गया। मगर कुछ दिनों में बहाव तेज होने के आसार हैं।
पिछले दिनों उपायुक्त शांतनु शर्मा के निर्देशानुसार जीबीएसएम चैनल, रत्ताखेड़ा खरीफ चैनल व नाईवाला खरीफ चैनल की टेल तक फ्लडी पानी पहुंचाने के प्रयास हुए थे। ड्यूटी मजिस्ट्रेट की अगुवाई में जल सेवाएं मंडल एसडीईओ, पुलिस फोर्स और बिजली महकमें के अधिकारी पहुंचे थे। जहां किसानों से आग्रह कर तीनों नहरों से करीब 380 पाइप, बोरवेल और ट्रैक्टर पंखे बंद करवाए थे, मगर नदी में पानी कम होने से टेल के किसान इंतजार में थे। जो गांवों के किसानों की फसलें सूखे की चपेट में हैं। जोकि शिकायतें लेकर उपायुक्त के पास पहुंचे थे। जिनके आरोप थे कि झोरड़नाली, जोधपुरिया, मंगाला व खारियां के अनेक किसान 24 इंची पाइपें लगाकर पलडी पानी बोरवेल में डाल रहे हैं।
पानी बढ़ने की उम्मीद
जल सेवाएं मंडल सब- डिवीजन पंजुआना के एसडीईओ धर्मपाल ने बताया जिले की घग्गर नदी संबंधित समस्त नहरें चल रही हैं। नदी में पानी बढ़ने के आसार हैं और रत्ताखेड़ा खरीफ चैनल की टेल तक पानी पहुंचाने का प्रयास - किया जाएगा। इससे पहले भी अनेक बोरवैल और ट्यूबवेल बंद करवाए थे।