OpsBreaking

जुलाना से विनेश फौगाट को विस की टिकट मिलने पर सुसराल में जश्न का माहौल आज होगा भव्य स्वागत, तैयारियां पूरी

Vinesh Phogat gets VS ticket from Julana to be given grand welcome in Susral today, preparations complete
 
Vinesh Phogat

जुलाना क्षेत्र के गांव खेड़ा बख्ता में ओलंपियन विनेश फौगाट को जुलाना विधानसभा से कांग्रेस पार्टी की टिकट मिलने पर जश्न का माहौल बना हुआ है। विनेश की सुसराल खेड़ा बख्ता गांव में बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। रविवार को विनेश फौगाट गांव में पहुंचेगी।

विनेश का गांव पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया जाएगा। समारोह की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। विनेश फौगाट के पति सोमबीर राठी भी एक अंतरराष्ट्रीय पहलवान हैं। विनेश के ससुर राजपाल राठी पूर्व सैनिक रहे हैं और 2000 से लेकर 2005 तक गांव के सरपंच रहे थे। गांव के सरपंच चाप सिंह राठी ने बताया कि विनेश फौगाट का चौगामा खाप की ओर से रविवार को सम्मान समारोह आयोजित कर मान-सम्मान किया जाएगा।

कार्यक्रम के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। विनेश को पौली गांव से जुलूस के साथ गांव तक लाया जाएगा। राठी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने विनेश के संघर्ष को देखते हुए विधानसभा की टिकट देने का काम किया है। हलके की जनता विनेश को भारी मतों से जिताकर विधानसभा भेजने का काम करेगी। चौगामा खाप द्वारा सम्मान समारोह आयोजित किया जा रहा है जिसमें लगभग 5000 लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था की गई है। भोजन बनाने के लिए दो दिन से 25 हलवाई दिन रात जुटे हुए हैं।