मानदेय की मांग को लेकर ग्रामीण सफाई कर्मचारियों ने वीडीपीओ कार्यालय में किया प्रदर्शन
शहर के बठिंडा रोड पर स्थित बीडीपीओ कार्यालय में मंगलवार को ग्रामीण सफाई मजदूर संबंधित सीटू के कर्मचारियों ने अपनी मानदेय की मांग को लेकर प्रशासन के खिलाफ रोष जाहिर करते हुए नारेबाजी की।
प्रधान सोहन लाल भेरूखेड़ा ने कहा कि हरियाणा में नई बनी सरकार की ओर से ग्रामीण सफाई कर्मचारी का मानदेय 30 अक्टूबर तक देने की बात कही थी और जिसके लिए बजट भी जारी कर दिया गया है। परंतु अधिकारियों की मनमर्जी के चलते 4 नबंवर तक भी उनको उनका मानदेय नहीं दिया गया है। उन्होंने कहा कि डबवाली ब्लॉक के ग्रामीण सफाई कर्मचारी को मानदेय न देकर काली दिवाली मनाने को मजबूर
होना पड़ा। कर्मचारियों को हर माह की 20 तारीख तक मानदेय दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हर बार मानदेय के लिए उन्हें गिड़गिड़ाना पड़ता है। एसईपीओ की ओर से आश्वासन दिया गया कि अगर इसके बावजूद भी मानदेय नहीं मिला तो वह बड़ा आंदोलन करेंगे। जिसका जिम्मेवार प्रशासन होगा। एसईपीओ सुरजीत शर्मा ने बताया कि बीडीपीओ साहिब की कोर्ट के तारीख है वो आज पहुंचेंगे और उसके बाद बिल भेज दिए जाएंगे।