गुलाबी सुंडी से नुकसान के बीमा क्लेम में गड़बड़ी से परेशान किसानों ने घेरा था एलडीएम ऑफिस
Sep 5, 2024, 08:25 IST
बीते साल कपास में गुलाबी सुंडी ने टिंडे चट किए थे, जिससे आर्थिक संकट झेल चुके किसान धान की ओर से अग्रसर हुए। नरमा से 50 हजार हेक्टेयर ज्यादा धान लगाया गया। लेकिन घग्गर नदी में पानी किल्लत से किसान परेशान थे। जहां पानी की कमी से धान के खेतों में हल चला रहे हैं। उधर पिछले साल नरमा में नुकसान का बीमा क्लेम में भेदभाव के आरोप लगाए थे और एलडीएम ऑफिस का घेराव किया था। किसानों के आरोप हैं कि केवल 91 गांवों के किसानों को नरमे के खराबे का क्लेम जारी किया गया। जबकि नरमा पूरे जिले में तबाह हो गया था। इतना ही नहीं कंपनी को क्लेम देना पड़ेगा इसलिए बैंकों ने प्रीमियम तक लौटाया था। जिससे किसानों में रोष व्याप्त है।