OpsBreaking

आईटीआई जा रही बस से दो छात्र गिरकर हुए घायल, गुस्साए छात्रों ने एक घंटे लगाया जाम

आईटीआई जा रही बस से दो छात्र गिरकर हुए घायल, गुस्साए छात्रों ने एक घंटे लगाया जाम
 
गुस्साए छात्रों ने एक घंटे लगाया जाम

बस स्टैंड परिसर में मंगलवार सुबह उस समय हंगामा हो गया, जब आईटीआई के लिए जा रही बस से गिरकर दो छात्र जख्मी हो गए। जिनको तुरंत जिले के नागरिक अस्पताल पहुंचाया। इधर, ऐसी घटना से छात्रों का गुस्सा फूट पड़ा। बस स्टैंड में एकत्रित छात्रों ने जमकर हंगामा किया और बसों के आगे बैठ गए। जहां बस चालक के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की।

मामला पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण के संज्ञान में लाया गया। जिसके बाद पुलिस पीसीआर मौके पर पहुंची। किसी तरह छात्रों को उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाते हुए शांत किया गया। उधर दोनों ओर से वाहनों की लंबी कतारें लगव गई। रानियां रोड स्थित आईटीआई कॉलेज स्थित राजकीय कालेज व अन्य शिक्षण संस्थानों में सैकड़ों छात्र- छात्राएं शिक्षा ग्रहण करने जाते हैं। जिनमें ग्रामीण क्षेत्र से बस स्टैंड पहुंचने वालों के लिए विशेष बस सुविधा है। मंगलवार सुबह एक बस छात्रों को आईटीआई कॉलेज पहुंचाने के लिए कार्यशाला से बाहर आई। जहां से छात्र बस में सवार हो रहे थे। आरोप है कि चालक ने लापरवाही बरतते हुए


बस चला ली। इस दौरान दो छात्र खिड़की से गिरकर घायल हो गए। जिसमें जश्नदीप गांव लहंगेवाला और एक अन्य युवक जख्मी हुए। घायलों को नागरिक अस्पताल पहुंचाया गया। जबकि साथी बस अड्डा परिसर के गेट में धरना लगाकर बैठ गए। बस अड्डा पुलिस चौकी का भी घेराव किया।

उन्होंने कहा कि छात्रों की संख्या ज्यादा है, लेकिन बस मात्र एक है। रोडवेज व प्राइवेट बसें संस्थान के आगे नहीं रूकने से विद्यार्थियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। विद्यार्थी समय पर कालेज नहीं पहुंच पाते और उनकी पढ़ाई बाधित हो हो रही है। जिसमें आए दिन छात्रों को परेशानी झेलनी पड़ती है। रोडवेज प्रशासन से दो बसें आईटीआई तक चलाने की मांग की गई। मगर उनकी सुनवाई नहीं हुई। छात्रों ने कहा कि अगर दो दिनों में उनकी समस्या का समाधान नहीं निकला तो जाम लगाने को मजबूर होंगे। उन्होंने कहा कि रोडवेज की ओर से उन्हें बस पास की सुविधा दी गई है।