Haryana Crime News: 24 घंटे में फायरिंग की दो वारदातों से नांगल चौधरी में भय का माहौल, केस दर्ज करके आरोपियों की खोजबीन में जुटी पुलिस
Haryana Crime News: नांगल चौधरी के दोनों तरफ 24 घंटे के अंतराल में फायरिंग की दो वारदातों से शहर में भय का माहौल बना हुआ है। पीड़ित पक्ष की शिकायत मिलने पर पुलिस नामजद लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। लेकिन अभी तक किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हुई है। घटना के बाद शहर में पुलिस की कार्यशैली पर सवालिए प्रश्न खड़े होने लगे हैं। जानकारी के अनुसार देवनारायण चौक के पास लूजोता निवासी रमेश उर्फ रम्मी अपने प्रतिष्ठान पर बैठा हुआ थी। इसी दौरान रोताश कुमार नाम का युवक अपने एक अन्य साथ के साथ रम्मी के प्रतिष्ठान पर पहुंचा तथा विवाद शुरू कर दिया।
थोड़ी देर बाद रोताश कुमार ने पिस्टल निकालकर रम्मी की तरफ तान दी। लेकिन रम्मी ने मौका देखकर रोताश पर कोई राड़ से वार कर दिया, जिससे रोताश गिर गया। आरोपी से पिस्टल छीनने के बाद पुलिस को सूचना दी गई, मौके पर पहुंची पुलिस ने पिस्टल को कब्जे में लेकर केस पंजीकृत कर लिया है। इसके करीब 20 घंटे बाद बहरोड़ रोड़ पर प निमार्णाधीन बस स्टैंड के पास मोहनपुर और कालबा के युवकों में झगड़ा हो गया। मोहनपुर निवासी युवक ने थाने में शिकायत देकर कालबा के नामजद युवक पर फायरिंग का आरोप लगाया है। पैर में गोली लगने के बाद पीड़ित को राजस्थान के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां पीड़ित को खतरे से बाहर बताया गया है। घायल अमित के भाई की शिकायत पर पुलिस ने नामजद केस दर्ज कर लिया है। थाना इंचार्ज रविंद्र कुमार ने बताया कि शहर में फायरिंग के दो केस दर्ज हुए हैं। पुलिस ने जांच के साथ आरोपियों को गिरफ्तार करने के प्रयास तेज कर दिए हैं। उन्होंने बताया कि किसी भी सूरत में शांति व्यवस्था खराब नहीं होने देंगे।
हिसार जिले में अपहरण कर नकदी छीनने के मामले में 2 आरोपी गिरफ्तार
हिसार जिले में थाना अर्बन एस्टेट पुलिस ने महावीर कॉलोनी निवासी अजय का अपहरण कर नकदी छीनने के मामले में दो आरोपियों बागनवाला भिवानी निवासी कृष्ण और खरखड़ी, भिवानी निवासी मनदीप को गिरफ्तार किया गया है। मामले में जांच अधिकारी एएसआई कृष्ण ने बताया कि उपरोक्त दोनो आरोपियों ने अपने एक साथी पटौदी निवासी बिजेंद्र के साथ मिल 8 अगस्त की रात में डाबड़ा चौक से महावीर कॉलोनी निवासी अजय कुमार को जबरदस्ती गाड़ी में बैठा उसके पर्स से 13 हजार रुपए छीन लिए और पीड़ित के जीजा से मोबाइल पर 20 हजार रुपए मंगवाए। जिसके बारे में थाना अर्बन एस्टेट में महावीर कॉलोनी निवासी अजय कुमार ने गाड़ी सवार व्यक्तियों द्वारा उसका अपहरण कर रुपए छीनने के बारे में शिकायत दी थी। पुलिस को दी गई शिकायत में शिकायतकर्ता ने बताया कि वह गोयल अस्पताल में पार्ट टाइम जॉब करता है।
8 अगस्त की रात वह डाबड़ा चौक पहुंचा तो वह एक गाड़ी सवार ने उससे आधार अस्पताल का रास्ता पूछा और उस गाड़ी चालक ने उसका फोन छीन उसे जबरदस्ती गाड़ी में बैठा लिया। और गाड़ी को आधार अस्पताल की तरफ भगा लिया। आधार अस्पताल के पास दो व्यक्ति और उस गाड़ी में बैठ गए। फिर वे उसे आस पास के गावों में घूमते रहे और उसके पर्स से 13 हजार रुपए छीन लिए। साथ ही धमकी दे शिकायतकर्ता के जीजा से फोन पर 20 हजार रुपए मंगवाए व शिकायतकर्ता के साथ मारपीट कर उसे नलवा गांव के बस स्टैंड पर गाड़ी से उतार चले गए। एएसआई कृष्ण कुमार ने बताया कि पुलिस ने शिकायतकर्ता द्वारा दी गई शिकायत पर थाना अर्बन एस्टेट में सुसंगत धाराओं में अभियोग अंकित किया। एक आरोपी पटौदी निवासी बिजेंद्र को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। उपरोक्त दोनों आरोपियों कृष्ण और मनदीप को गिरफ्तारी उपरांत पेश अदालत कर आगामी गहन जांच और अन्य मामलों में संलिप्तता बारे पूछताछ हेतु 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।