लोधर गांव में स्थित पीएमश्री स्कूल में घुसकर चोरों ने एक इन्वर्टर व दो बैटरियां चोरी
Jan 18, 2025, 22:52 IST

लोधर गांव में स्थित पीएमश्री स्कूल में घुसकर चोरों ने एक इन्वर्टर व दो बैटरियां चोरी कर ली। पुलिस ने प्राचार्य की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ चोरी का केस दर्ज कर जांच शुरू की है। उचाना थाना पुलिस को दी शिकायत में पीएमश्री राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्राचार्य बीके दत्त ने कहा कि शीतकालीन अवकाश के बाद 16 जनवरी को विद्यालय पहुंचा।
उसे मिडे-डे-मिल प्रभारी राकेश कुमार ने सूचना दी कि मिड-डे-मिल कक्ष में जो ताला लगाया हुआ था, वह गायब है। उसके बाद वह मौके पर पहुंचा तो देखा कि एक इन्वर्टर व दो बैटरियां चोरी हुई मिली। जांच अधिकारी एचसी धर्मबीर ने कहा कि पुलिस ने प्राचार्य की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ चोरी का केस दर्ज कर जांच शुरू की है।