जुलाना के वार्ड 3 में किरायेदार जेबीटी टीचर के मकान में हुई चोरी ताला टूटा देख पड़ोसियों ने दी सूचना, नगदी और गहने मिले चोरी
जुलाना के वार्ड 3 में किरायेदार जेबीटी टीचर के मकान में हुई चोरी ताला टूटा देख पड़ोसियों ने दी सूचना, नगदी और गहने मिले चोरी
Jan 11, 2025, 22:40 IST
![जेबीटी टीचर](https://opsbreaking.com/static/c1e/client/115716/uploaded/5c465b40a70bc23428a3758d5efbfe08.jpeg?width=968&height=545&resizemode=4)
कस्बे के वार्ड 3 में एक मकान में जेबीटी टीचर किराये पर रहता है। सर्दियों की छुटियों में जेबीटी टीचर अपने घर गया हुआ था। पीछे से चोरों ने मकान का ताला तोड़कर गहने और नगदी चोरी कर ली। इसकी शिकायत पुलिस को दी गई। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
खरक कलां गांव निवासी मुकेश शर्मा ने बताया कि वह रामकली गांव में जेबीटी टीचर के रूप में कार्यरत है और जुलाना के वार्ड 3 में किराये के मकान में रहता है। गत 7 जनवरी को वह सर्दियों की छुटियों में अपने घर गया हुआ था। पीछे से चोरों ने मकान का ताला तोड़कर 40 हजार रुपए की नगदी, तीन चांदी की पाजेब की जोड़ी , 5 चांदी के सिक्के व 3 चांदी की अंगूठी चोरी कर ली। शनिवार को पड़ोस के लोगों मुकेश को फोन कर बताया कि उसके मकान का ताला टूटा हुआ है। अंदर जाकर देखा तो नगदी और गहने गायब मिले। इसकी शिकायत पुलिस को दी गई। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
खरक कलां गांव निवासी मुकेश शर्मा ने बताया कि वह रामकली गांव में जेबीटी टीचर के रूप में कार्यरत है और जुलाना के वार्ड 3 में किराये के मकान में रहता है। गत 7 जनवरी को वह सर्दियों की छुटियों में अपने घर गया हुआ था। पीछे से चोरों ने मकान का ताला तोड़कर 40 हजार रुपए की नगदी, तीन चांदी की पाजेब की जोड़ी , 5 चांदी के सिक्के व 3 चांदी की अंगूठी चोरी कर ली। शनिवार को पड़ोस के लोगों मुकेश को फोन कर बताया कि उसके मकान का ताला टूटा हुआ है। अंदर जाकर देखा तो नगदी और गहने गायब मिले। इसकी शिकायत पुलिस को दी गई। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।