OpsBreaking

Haryana News: सर्व पिछड़ा वर्ग समाज ने जींद में बैठक कर टिकट देने वाली राजनैतिक पार्टी को समर्थन देने का किया ऐलान

सर्व पिछड़ा वर्ग समाज ने जींद में बैठक कर टिकट देने वाली राजनैतिक पार्टी को समर्थन देने का किया ऐलान
 
Haryana News

Haryana News: सर्व पिछड़ा वर्ग समाज के प्रबुद्ध नागरिकों ने जींद स्थित शहीदी स्मारक पार्क में बैठक कर बीसी ए समाज को टिकट देने वाली राजनैतिक पार्टी को समर्थन देने का फैसला लिया। जो राजनैतिक दल टिकट वितरण में इस बीसी समाज की अनदेखी करेगा हरियाणा विधानसभा चुनाव में वह सम्बन्धित दल वोट की चोट से माध्यम से इसका खामियाजा भुगतने के लिए तैयार रहे। बीसी ए समाज ने  विभिन्न राजनैतिक दलों से आबादी के हिसाब से विधानसभा की कम से कम 25 से 30 टिकटें देने की दावेदारी जताई है। बैठक की अध्यक्षता लोक सम्पर्क विभाग हरियाणा के रिटायर्ड डीआईपीआरओ सुरेन्द्र कुमार वर्मा कोथ ने की। इस बैठक में सैन समाज सेवा समिति जींद के जिला प्रधान रणबीर सिंह तंवर, सर्व पिछड़ा वर्ग समाज के जिला वरिष्ठ उपप्रधान सुरेश कुमार दिनोदिया, अखिल भारतीय श्रीविश्वकर्मा महासंगठन के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुलतान सिंह जांगिड़ आर्य, मुस्लिम समाज से नरेश कुमार तेली, सतीश कुमार सरोहा, विनोद ने भी विशेष तौर से शिरकत की। इस बैठक में बीसी ए व बी के अधिकारों एवं हितों बारे मंथन किया गया। 

टिकट न देने वाली पार्टियों को भुगतने होंगे गंभीर परिणाम


पत्रकारों से बातचीत करते हुए डीआईपीआरओ रिटायर्ड सुरेन्द्र वर्मा, सैन समाज सेवा समिति के जिला प्रधान रणबीर सिंह तंवर एवं पिछड़ा वर्ग समाज के जिला वरिष्ठ उपप्रधान सुरेश दिनोदिया ने कहा कि हरियाणा में वर्तमान में बीसी ए की लगभग 32 प्रतिशत आबादी है। विभिन्न राजनैतिक दल बीसी के लोगों को वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल करते आएं हैं लेकिन अब पिछड़ा वर्ग समाज जाग चुका है और अब आबादी के हिसाब से राजनैतिक भागीदारी चाहता है जो वंचित बीसी वर्ग को दी जानी चाहिए वरना विधानसभा चुनाव में टिकट न देने वाले सम्बन्धी पार्टी के प्रति इसके गम्भीर दुष्परिणाण देखने को मिलेंगे। सुरेन्द्र वर्मा कोथ ने कहा कि हरियाणा में सोनी समाज की आबादी लगभग डेढ़ प्रतिशत और सैन समाज की आबादी लगभग 2 प्रतिशत है तो आबादी के हिसाब से इनका कम से कम क्रमश 1-1 सीट का दावा तो बनता ही है जो प्रत्येक राजनैतिक दल द्वारा उन्हें टिकट दी जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि सोनीपत लोकसभा क्षेत्र के अन्तर्गत जींद, सफीदों व गोहाना या सोनीपत सीट, हिसार लोकसभा क्षेत्र के अन्तर्गत बरवाला, नलवा व हिसार या उचाना सीट पर भी बीसी की प्रबल दावेदारी बनती है। 

इन लोकसभा सीटों पर है बीसी का प्रबल दावा


इसी प्रकार सिरसा लोकसभा क्षेत्र में फतेहाबाद, टोहाना, अम्बाला लोकसभा में अम्बाला शहर, यमुनानगर तथा महेन्द्रगढ़-भिवानी लोकसभा में नारनौंल, महेन्द्रगढ़, भिवानी एवं रोहतक लोकसभा में रोहतक सीट पर व करनाल लोकसभा में करनाल, पानीपत शहरी, इन्द्री पर बीसी का प्रबल दावा बनता है। अन्य लोकसभाओं में भी ओबीसी को टिकटें दी जानी चाहिए ताकि आबादी के हिसाब से सब वर्गों की उचित व समान राजनैतिक भागीदारी के साथ सबका विकास व उत्थान सम्भव हो सके।