हरियाणा में 10 लाख युवाओं का हुआ इंतजार खत्म संयुक्त पात्रता परीक्षा नवंबर में करवाइएगी हरियाणा सरकार।
हरियाणा में युवाओं के लिए बड़ी खबर है की हरियाणा सरकार नवंबर में संयुक्त पात्रता परीक्षा आयोजित करने की तैयारी में है ग्रुप सी और ग्रुप डी दोनों श्रेणियां के लिए यह परीक्षा होगी परीक्षा की तिथियां तय नहीं की गई है लेकिन हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने उनके लिए अभी से तैयारी करनी शुरू कर दी है पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट में हालकनामा भी दिया गया है अक्टूबर से दिसंबर के बीच CET की परीक्षा आयोजित की जाएगी इस बार सरकार एनटीए की बजाय खुद परीक्षा करवाएगी।
CET की परीक्षा पास करने पर 3 साल तक के लिए अभ्यर्थी भर्ती के लिए पात्र मानना जाएगा पर सरकार की कोशिशें के बावजूद ग्रुप सी की 2022 में और ग्रुप डी की 2023 मेंCETकी परिक्षा हुई उनके बाद अभ्यर्थियों को नई परीक्षा का इंतजार है हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के अधिकारियों का कहना है कि अक्टूबर से दिसंबर के बीच में परीक्षा करवा दी जाएगी।
पिछली बार हरियाणा में ग्रुप सी और ग्रुप डी की दोनों परीक्षाएं सरकार ने NTA के माध्यम से आयोजित करवाई थी इस बार NTA पर नीट की परीक्षा को लेकर देशभर में की सवाल उठे इसी कारण सरकार ने अपने सत्र पर परीक्षा करना करने का फैसला लिया है।