जिला स्तरीय गीता जयंती कार्यक्रम मे निपुण स्टाल रहा आकर्षण का केंद्र बच्चों का सर्वांगीण विकास मुख्य लक्ष्य : राजेश वशिष्ठ
जींद जिला प्रशासन द्वारा जिला स्तरीय गीता जयंती कार्यक्रम का सोमवार को शुभारंभ हुआ। इसमें विभिन्न स्टाल लगाई गयी। मौलिक शिक्षा विभाग की ओर से निपुण स्टाल लगाई गई जिसका नेतृत्व जिला समन्वयक एफएलएन राजेश वशिष्ठ ने किया। राजेश वशिष्ठ ने बताया की प्राथमिक कक्षाओं के बच्चों को खेल-खेल में शिक्षा एवं रटने की प्रवृति से दूर करके सटीक ज्ञान देने का उद्देश्य है ताकि बच्चे बिना किसी दर भय के माहौल से दूर होकर सीखें। निपुण अभियान का उद्देश्य बच्चों में समझ के साथ पढ़ने व संख्यात्मक ज्ञान को दैनिक जीवन में प्रयोग पर बल देने की बात है जिससे बच्चों की विद्यालय में नियमित उपस्थिति बढ़ी।
निपुण स्टाल में बच्चों ने सीखने की नई-नई गतिविधियों का किया अवलोकन
निपुण स्टाल में बच्चों ने सीखने की नई-नई गतिविधियों का अवलोकन किया और खुशी जाहीर की। उत्सुकता ही सीखने को प्रेरित करती है ओर उन्मे स्वयं करके सीखने की भावना विकसित करती है।