हरियाणा में शुरू होने जा रहा है नया हाईवे ,बिना बूथ के चलेगा देश का पहला टोल प्लाजा, किन-किन राज्यों के सफर होगे आसान जानिए।
हरियाणा में बिना बूथ का टोल प्लाजो जल्द ही शुरू होने जा रहा है इसके लिए टोल की तरह तय कर दी है झझौली में बनने वाले टोल प्लाजा में टोल कलेक्शन करने की पूरा प्रोसेस ऑटोमेटिक होगा यह सोनीपत से लेकर बवाना तक के सफर को पूरा करेगा जिसके लिए आपको 65 रुपए देने होंगे इंस्टॉल पर से कर लगाए जा रहे हैं जो फास्ट टेक से खुद ही टोल काट लेंगे इसका ट्रायल भी हो चुका है।
किन-किन राज्यों का सफर होगा आसान।
इस टॉल प्लाजो के शुरू होने से हरियाणा, दिल्ली और पंजाब का सफर आसान हो जाएगा नया हाईवे बनाने से सोनीपत से बवाना तक का सफर 1 घंटे से घटाकर 20 मिनट में पूरा हो जाएगा वही आईजीएआई का सफर 1 घंटे से भी कम हो जाएगा इतना ही नहीं इस हाइवे के शुऐ होने के बाद दिल्ली, अमृतसर 44 पर ट्रैफिक का दबाव भी कम हो जाएगा।
टोल कितना देना होगा।
इस रास्ते से जाने वाले हाईवे पर कार जीप और वेन के लिए ₹65 टोल देना होगा वही मिनी बस हल्के व्यावसायिक वाहनों के लिए 105 रुपए और इसके अतिरिक्त दो एक्सल वाले व्यावसायिक वाहनों के लिए 225 और 3 से 6 एकसल वाले वाहनों के लिए 245 से 350 टोल फ्री रखी गई है सात या इससे अधिक एक्सेल वाले वाहनों के लिए 430 रुपए देने होंगे इसमें स्थानीय लोगों के लिए पास की व्यवस्था भी की गई है।
एक लाइन कैश के लिए भी होगी।
लोगों को जागरूक करने का काम किया जा रहा है इसके लिए एक लाइन कैश के लिए भी रखी गई है अगर कोई ब्लैक लिस्ट फास्ट है या फिर कैश देने वाला होता है तो इनको लेफ्ट साइड की लाइन से निकाला जाएगा ऐसे वाहनों से ज्यादा शुल्क लिया जाएगा।