आॅल इंडिया अरोड़ा खत्री पंजाबी कम्युनिटी ने सुभाष अनेजा को बनाया जींद विधानसभा अध्यक्ष
आॅल इंडिया अरोड़ा खत्री पंजाबी कम्युनिटी ने सुभाष अनेजा को बनाया जींद विधानसभा अध्यक्ष
Jan 24, 2025, 10:21 IST

अखिल भारतीय संगठन आॅल इंडिया अरोड़ा खत्री पंजाबी कम्युनिटी के प्रदेशाध्यक्ष सूर्यवंशी ओमप्रकाश चुघ ने राष्ट्रीय अध्यक्ष साहिब दयाल वधवा की अनुमति से सुभाष अनेजा को उनकी संगठन के प्रति लग्न, मेहनत, समर्पण एवं कर्मठता को देखते हुए आॅल इंडिया अरोड़ा खत्री पंजाबी कम्युनिटी में जींद विधानसभा अध्यक्ष की महत्वपूर्ण जिम्मेवारी दी है। नवनियुक्त विधानसभा अध्यक्ष को जिला के वरिष्ठ एवं सक्रिय सदस्यों, प्रदेशाध्यक्ष तथा राष्ट्रीय नेतृत्व से विचार विमर्श करके जींद विधानसभा की सामान्य, महिला व युवा विधानसभा कार्यकारिणियों के गठन करने की महत्वपूर्ण जिम्मेवारी दी गई। नवनियुक्त विधानसभा अध्यक्ष
सुभाष अनेजा ने कहा कि संगठन ने जो जिम्मेवारी उन्हें सौंपी है, उस पर वो खरा उतरने का काम करेंगे।
सुभाष अनेजा ने कहा कि संगठन ने जो जिम्मेवारी उन्हें सौंपी है, उस पर वो खरा उतरने का काम करेंगे।