प्रधानमंत्री आवास योजना में धोखाधड़ी करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार, दोनों के एक जैसे नाम होने का उठाया था फायदा

एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने
कागदाना के पास गांव चाहरवाला निवासी विनोद कुमार पुत्र आशाराम को पीएम आवास योजना में धोखाधड़ी करने और सरकार को नुकसान पहुंचाने के आरोप में गिरफ्तार किया है। ब्यूरो के हिसार स्थित थाने में आरोपी के खिलाफ 9 अगस्त 2023 को धारा 409, 418, 420, 467, 468, 471, 120बी आईपीसी के तहत केस दर्ज किया था। आरोपी विनोद कुमार पुत्र आशाराम ने वर्ष 2017-18 के दौरान भारत सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले गरीब व्यक्तियों के लिए साल 2011 में सामाजिक, आर्थिक, जातिगत आधार पर जनगणना के अनुसार दूसरे व्यक्ति को अलॉट आईडी का प्रयोग अपने नाम से करके योजना का लाभ लिया था।
मामले के अनुसार, प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना का लाभदेने के लिए गांव चाहरवाला के विनोद पुत्र भाल सिंह को विभाग पात्र पाया था। मगर सेम नाम होने - का लाभ लेने के लिए आरोपी - विनोद कुमार पुत्र आशा राम ने - अपने फार्म में विनोद पुत्र भाल - सिंह की भरकर पक्का मकान अलॉट करवा लिया था। इतना ही नहीं आरोपी ने प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत अलॉट हुए मकान की तीन किश्तों में आए कुल 1 लाख 38 हजार रुपए भी ले लिए थे। मकान की पहली किश्त 21 अप्रैल 2017 को 45000 रुपए, दूसरी किश्त 3 जून 2017 को 60000 रुपए तथा तीसरी किश्त 28 अगस्त 2017 को 33000 हजार रुपए के रूप में मिली थी। आरोपी विनोद कुमार ने असल लाभार्थी विनोद कुमार पुत्र भाल सिंह के स्थान पर मकान खुद के नाम अलॉट करवा लिया और किश्तों की राशि भी हड़प ली। इसी आरोप में एसीबी की टीम ने आरोपी विनोद कुमार को गिरफ्तार करके अदालत में पेश किया। जहां से अदालत ने आरोपी को सिरसा जेल भेज दिया है।