OpsBreaking

नहराना में 68 लाख रुपये से बनाया जाएगा सब हेल्थ सेंटर, तीन गांवों को मिलेगा लाभ

नहराना में 68 लाख रुपये से बनाया जाएगा सब हेल्थ सेंटर, तीन गांवों को मिलेगा लाभ
 
सब हेल्थ सेंटर

गांव नहराना में लोगों को उपचार की बेहद सुविधा मुहैया करवाई की दिशा में सरकार ने कदम उठाया है। इसके तहत 68 लाख रुपये से सब हेल्थ सेंटर का निर्माण किया जाएगा।

इसके बनने से तीन गांवों के ग्रामीणों को स्वास्थ्य सुविधा मिल पाएगी। ऐसे में ग्रामीणों को छोटी-छोटी बीमारियों के इलाज के लिए शहरों की ओर भागने की जरूरत नहीं पड़ेगी। प्राइमरी तौर पर उपचार की सुविधा उन्हें मिलेगी। ग्रामीणों ने मांग की है कि सब हेल्थ सेंटर में नियमित चिकित्सक की सुविधा जरूर मुहैया करवाई जाए।

स्वास्थ्य विभाग के अधिक सब सेंटर वि सरकारी भवनों में या किराए के भवनों में चलाए जा रहे हैं। सरकारी भवन कंडम होने और जगह की कमी के चलते विभाग ने कई सेंटरों के निर्माण के लिए मुख्यालय को पत्र लिखा था। इसके बाद सब सेंटरों के नए भवन के निर्माण को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने पंचायत विभाग को पत्र लिखकर जगह की मांग की थी। अब सरकार ने गांव नहराना में 68 लाख रुपये
की लागत से सब हेल्थ सेंटर का निर्माण किया जाएगा।