हरियाणा रोडवेज बस में छात्रा हुई बेहोश, चालक और परिचालक ने बस में पहुंचाया अस्पताल
संगरिया से डबवाली आई हरियाणा रोडवेज की बस में एक छात्रा की तबीयत बिगड़ गई। जिसके बेहोश होने पर बस चालक व परिचालक ने रोडवेज बस सहित लड़की को शहर के चौटाला रोड पर उपमंडल अस्पताल में पहुंचा कर इलाज शुरू करवाया। जिससे उसकी जान बच गई है।
रोडवेज बस चालक देवी लाल ने बताया कि उनकी बस सुबह संगरिया से साढ़े 7 बजे चलकर वाया गांव तेजा खेड़ा, अबूबशहर, राजपुरा माजरा, लखुआना, शेरगढ़ से डबवाली बस स्टैंड पहुंचती । जब बस डबवाली पहुंची तो सभी सवारियां बस से नीचे उतर गई परंतु एक छात्रा बस के अंदर सीट पर बैठी रही और आवाज लगाने पर भी कुछ बोल भी नहीं रही थी। जिसके बाद उन्होंने लड़की को संभाला तो वह लड़की कांप रही थी और बेहोश हो गई। जिस पर उन्होंने बिना किसी देरी के रोडवेज बस में बेहोश अवस्था में उसे तत्काल उपमंडल अस्पताल पहुंचाया। इमरजेंसी डाक्टरों ने उसका इलाज शुरू किया साथ ही इस घटना की जानकारी लड़की के परिजनों को भी दी गई। जांच के दौरान डॉक्टरों ने बताया कि छात्रा को हल्का अटैक आने के लक्षण सामने आए है। हालांकि वह समय पर अस्पताल पहुंच गए और उपचार शुरू किया गया है। ऐसे मामले में अगर ज्यादा देरी हो जाती तो कुछ भी हो सकता था। इस दौरान परिचालक दिनेश मलिक पानीपत व संजय सहारण आदि रोडवेज स्टाफ मौजूद रहे।