OpsBreaking

कच्चे आलू के लिए 31 अक्टूबर और पक्के के लिए 20 नवंबर तक कर सकते हैं बिजाई,आलू के बीज का रेट 2 हजार रुपए क्विंटल से ज्यादा,

कच्चे आलू के लिए 31 अक्टूबर और पक्के के लिए 20 नवंबर तक कर सकते हैं बिजाई,आलू के बीज का रेट 2 हजार रुपए क्विंटल से ज्यादा,
 
sowing of raw potatoes

प्रदेश के आलू उत्पादक किसान इस बार बीज के भाव बढ़ने से काफी परेशान हैं। पिछले साल बारिश के वजह से सीड के लिए गई फसल के खराब होने के कारण यह समस्या पैदा हुई है। पिछली बार जिस आलू सीड्स का भाव 1000 रुपए प्रति क्विंटल तक था। इस बार यह 2000 से 2400 रुपए प्रति क्विंटल तक मिल रहा है। सीडस फसल के बीज का भाव तो इससे भी काफी अधिक है।

इसके कारण लागत इस साल काफी बढ़ गई है। बता दें कि प्रदेश के कैथल, करनाल, अम्बाला, कुरुक्षेत्र यमुनानगर समेत कई जिलों में आलू की फसल उगाई जाती है। प्रदेश में किसानों द्वारा 25 सितंबर से आलू की बिजाई का काम शुरू कर दिया गया था। कृषि विशेषज्ञों का कहना है कि आलू की कच्ची फसल लेने के लिए किसान 31 अक्टूबर तक बिजाई कर सकते हैं। जबकि सीड्स के लिए किसान आलू की बिजाई 20 नवंबर तक कर सकते हैं। बीज के रेट ज्यादा होने से रकबा घटने की आशंका है।

2018 के बाद से नहीं मिले अच्छे भावः बाली सिंह

गोविंदपुरा के पूर्व सरपंच एवं किसान बाली सिंह बताते हैं कि वे 40 सालों से 70 से 80 एकड़ में फसल उगाते हैं। पिछले साल उन्होंने 800-900 रुपए में वहीं, इस बार 2000 रुपए प्रति क्विंटल के हिसाब से बीज खरीदा है। 2018 में उनकी फसल 600 से लेकर 1800 रुपए प्रति क्विंटल के भाव से बिकी थी। उसके बाद से अच्छे भाव नहीं मिले।