पुलिस लाइन में जवानों को अत्याधुनिक हथियारों का दिया जा रहा प्रशिक्षण,प्रशिक्षण के बाद हिसार के भोजराज फायरिंग रेंज पर करवायें जाएंगे फायर
डबवाली स्थित पुलिस लाइन में गुरुवार को 7 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। पुलिस प्रवक्ता मदन लाल ने बताया कि एसपी सिद्धांत जैन के निर्देशानुसार डबवाली पुलिस के विभिन्न थानों, पुलिस लाइन व अन्य यूनिटों में तैनात जवानों को अत्याधुनिक हथियारों को संचालित करने के लिए पुलिस लाईन डबवाली में 7 दिन का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
इस प्रशिक्षण का उद्देश्य पुलिस जवानों को अत्याधुनिक हथियारों के बारे में जानकारी देना है ताकि किसी भी विषम परिस्थिति के दौरान वह मोर्चा संभालकर अत्याधुनिक हथियारों का भली भांति उपयोग व संचालन कर सकें। एसपी सिद्धांत जैन ने बताया की प्रशिक्षण शिविर के दौरान प्रशिक्षकों द्वारा पुलिस जवानों को संचालित हथियारों के बारे में बारीकी से जानकारी दी जा रही है।
जिला पुलिस की ओर से पुलिस लाइन डबवाली में आयोजित ट्रेनिंग के दौरान एसएलआर, रिवाल्वर, इन्सास,पिस्टल ऑटो, पिस्टल गलोक कार्बाइन मशीन गन और एके-47 जैसे आधुनिक हथियारों से जवानों को अवगत करवाया। आधुनिक हथियारों का इस्तेमाल करना सिखाया जो भविष्य में भी लगातार जारी रहेगा। यह प्रशिक्षण लेने के बाद जवानों को हिसार स्थित भोजराज फायरिंग रेंज पर भेजकर फायर भी करवायें जाएंगे।