हरियाणा सिरसा के एक रेलवे स्टेशन पर बैग में धुआं निकलता देख मचा हड़कंप
हरियाणा सिरसा के एक रेलवे स्टेशन पर बैग में धुआं निकलता देख मचा हड़कंप
Nov 3, 2024, 06:57 IST
डिंग रेलवे स्टेशन पर ट्रेन में बैग से धुआं निकलता देख हड़कंप मच गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। जांच की तो पता चला कि बैग में कोई विस्फोट जैसी वस्तु नहीं है।
रेलवे में विस्फोट जैसी घटनाएं और धमकियां आने के बीच लोगों ने ट्रेन में एक बैग में धुआं निकलता देखा तो हड़कंप मच गया। यात्रियों ने सूचना दी तो पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने जांच की तो पता चला कि बैग में एक निक्कर और अन्य कपड़े जले हुए थे। पूछताछ की तो व्यक्ति ने स्वयं को भट्ठा मजदूर बताया। क्रॉस चैक किया तो व्यक्ति सही पाया गया। पुलिस ने बैग को कब्जे में लिया और जांच की तो कोई भी विस्फोटक सामग्री नहीं मिली। ऐसे में पुलिस अधिकारी ने आमजन कोई अफवाह न फैलाएं बल्कि सही सूचना ही पुलिस को दें।