OpsBreaking

Sirsa News: खेड़ी माइनर में आया पानी, किसानों के चेहरों पर छलकी खुशी

Sirsa News: खेड़ी माइनर में आया पानी, किसानों के चेहरों पर छलकी खुशी
 
Water came in Kheri Minor,

Sirsa News: हरियाणा प्रदेश के सिरसा जिले में राजस्थान की सीमा से सटे गांव खेड़ी में स्थित खेड़ी माइनर में आज पानी आने से किसानों के चहरों पर अलग ही खुशी देखने को मिली। आपको बता दे कि सिरसा जिले का यह गांव अंतिम छोर पर राजस्थान सीमा पर बसा हुआ है। इस गांव के किसान नहरी पानी से ही अपने खेतों में फसलों की बिजाई करते हैं।

वर्तमान समय में सरसों की फसल की बिजाई का समय आ चुका है। ऐसे में प्रशासन द्वारा आज खेड़ी माइनर के नाम से बनाई गई नहर में पानी छोड़ने पर किसान काफी खुश नजर आए। इस नहर की टेल अंतिम छोर पर बसे खेड़ी गांव में है। किसानों का कहना है कि इस बार उचित मात्रा में और उचित समय पर पानी मिलने के कारण खेड़ी गांव के लगभग सभी किसान अपनी सरसों की बिजाई कर सकेंगे। क्योंकि यह समय सरसों की बिजाई हेतु उचित समय है।

खेड़ी माइनर में इस बार 15 दिन चलेगा पूर्ण मात्रा में पानी

फतेहाबाद नहरी विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि इस बार  बिजाई के समय को देखते हुए खेड़ी माइनर में 15 दिन तक पूर्ण मात्रा में पानी छोड़ा जाएगा। वहीं उन्होंने बताया कि पिछले काफी समय से खेड़ी माइनर पर पानी चोरी होने की शिकायतें भी किसानों से मिल रही थी। जिस पर विभाग की तरफ से इस बार पानी चोरी रोकने हेतु पूर्ण रूप से निगरानी रखी जाएगी। उन्होंने कहा कि पानी चोरी रोकने के लिए विभाग ने बेलदारों को कड़ी निगरानी रखने के आदेश जारी किए हैं और किसानों को भी पानी चोरी की सूचना जल्द से जल्द विभाग को देने के लिए कहा गया है।