Sirsa News: 75वें दशहरा महोत्सव में उमड़ी हजारों दर्शकों की भीड़, सासंद सेलजा कुमारी और गोकुल सेतिया हुए एक साथ शरीक
Sirsa News: हरियाणा समेत पुरे देश में दश्हरा बड़ी ही धूम धाम से बनाया गया है। सभी जगह बुराई पर अच्छे की जीत हुई। हरियाणा के सिरसा जिले में भी रामा क्लब चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा आयोजित 75वें दशहरा महोत्सव बड़ी धूमधाम से संपन्न हुआ। ऑटो मार्केट स्थित दशहरा ग्राउंड में स्थापित किए गए रावण, कुंभकर्ण व मेधनाथ के 70-70 फुट के पुतलों को अग्निभेंट किया गया। दशहरा महोत्सव को देखने के लिए काफी ज्यादा संख्या में जुटी थी भीड़। इस पावन अवसर पर महिलाओं ने भी बढ़ चढ़ कर भाग लिया था। सभी ने इस सुनहरे पल को कैमरों में कैद कर यादें बनाई।
सांसद कुमारी सैलजा ने शिरकत की
इस कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में सिरसा की सांसद कुमारी सैलजा ने शिरकत की जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता सिरसा के विधायक गोकुल सेतिया व कालांवाली के विधायक शीशपाल केहरवाला ने की।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि संजय अरोड़ा थे। क्लब के पदाधिकारियों ने गणमान्य लोगों को पगड़ी भेंट कर सम्मानित किया।
इस अवसर कांग्रेस नेता नवीन केडिया, भाजपा नेता रोहताश जांगड़ा, बाबू लाल फुटेला, बंटी डूमरा, श्याम मेहता, ओम प्रकाश मेहता, सुरेश कालड़ा, कार्तिक कालड़ा,श्री रामा क्लब के प्रधान अश्वनी बठला, बिशंभर चुघ, गुलशन गाबा, राकेश मदान, नरेश खुंगर, अनिल बांगा, मिंटू कालड़ा, विजय ऐलावादी, महासचिव गुलशन वधवा, मनीष ऐलाबादी,संत लाल कोचर, पवन सरपंच सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।