Sirsa news:ब्लॉक समिति ने स्कूल भवन की छतों पर लगाए सोलर पैनल, स्कूल प्रबंधन ने किया सम्मानित
SIRSA NEWS:जिले के गांव मेहनाखेड़ा स्थित राजकीय माध्यमिक विद्यालय में ब्लॉक समिति की ओर से सौर ऊर्जा पैनल लगवाए गए हैं। जिसके उपलक्ष्य में ब्लॉक समिति चेयरमैन ओमप्रकाश व समिति मैंबर सतपाल दादरवाल निवासी गांव मेहनाखेड़ा को स्कूल के मुख्याध्यापक कर्ण सिंह व ग्राम सरपंच सुमन रानी की ओर से सम्मानित किया गया। उनके साथ सरपंच प्रतिनिधि जसपाल धारीवाल, ओमप्रकाश कंबोज, मेहरचंद, रविंद्र कुमार, अशोक कुमार, दलबीर कटारिया के अलावा
स्कूल अध्यापक भरत सिंह, भागीरथ व चंद्रभान उपस्थित थे। समिति मैंबर सतपाल दादरवाल ने बताया कि स्कूल भवनों की खाली छतों पर सोलर पैनल लगाया है। जिसमें करीब 5 लाख रुपये लागत आई है।
सौर ऊर्जा पैनल से न केवल बिजली की बचत होगी बल्कि स्कूल को भारी भरकम बिल भुगतान नहीं करना पड़ेगा। सौर ऊर्जा पैनल लगने से गर्मी के समय अब बिजली कटों का संकट विद्यार्थियों को नहीं झेलना पड़ेगा। ब्लॉक समिति की ओर से इस कार्य ग्राम पंचायत व स्कूल प्रबंधन के सहयोग से सिरे चढ़ाया गया है।