Sirsa News: सिरसा जिले की खेड़ी गांव में दोपहर 3:15 बजे तक हुई 75% वोटिंग, देखें इस बार कौनसी पार्टी मार रही है बाज़ी

Sirsa News: हरियाणा प्रदेश के सिरसा जिले में राजस्थान की सीमा से लगे खेड़ी गांव में मतदान को लेकर जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। खेड़ी गांव के अंदर दोपहर 3:15 बजे तक लगभग 75% वोटिंग हो चुकी है। इस गांव में ज्यादातर किसान रहते हैं और इस समय नरमा की फसल खेतों में सफेद सोने के रूप में लहरा रही है। यही कारण है कि किसान सुबह-सुबह जल्दी मतदान कर खेतों में जाकर काम निपटाना चाहते हैं। जिसके चलते आज दोपहर 3:15 बजे तक इस गांव में लगभग 75% मतदान हो चुका है। सुबह-सुबह मतदान केंद्र पर राजकीय पाठशाला में बनाए गए बुथों के सामने मतदाताओं की लंबी-लंबी कतारें भी देखने को मिली। हालांकि अभ भी लोग लगातार मतदान करने के लिए स्कूल में पहुंच रहे हैं।
राजकीय पाठशाला में बनाए गए मतदान केंद्र पर शांतिपूर्ण चल रहा है मतदान
आज सुबह से ही खेड़ी गांव की की राजकीय पाठशाला में चुनाव आयोग द्वारा बनाए गए मतदान केंद्र के दोनों बुथों पर सुबह से शांतिपूर्ण मतदान चल रहा है। खेड़ी गांव के कुल मतदाताओं की बात करें तो इस गांव में लगभग 1800 वोट बताए जा रहे हैं, जिनमें से दोपहर 3:15 बजे तक 1300 से अधिक वोट पोल हो चुके हैं। उम्मीद लगाई जा रही है कि शाम होते-होते गांव में लगभग 90% वोटिंग होने की संभावना है। जो कर्मचारी या अन्य व्यक्ति गांव से बाहर अपनी ड्यूटी कर रहे हैं वह भी छुट्टी लेकर कल मतदान हेतु गांव पहुंच गए थे।
खेड़ी गांव के ग्रामीण इनेलो का पलड़ा बता रहे हैं भारी
आज संपूर्ण हरियाणा प्रदेश में विधानसभा चुनाव चल रहा है। इस चुनाव के नतीजे 8 तारीख को जारी होंगे। हालांकि सिरसा जिले के खेड़ी गांव में आज जब ग्रामीणों से बात हुई तो उन्होंने बताया कि इस गांव में इनेलो पार्टी का पलड़ा भारी नजर आ रहा है। ग्रामीणों ने कहा कि हमारे गांव में लगभग 1800 वोट हैं जिनमें से लगभग 1600 वोट पोल होने की उम्मीद जताई जा रही है। उन्होंने बताया कि खेड़ी गांव में हमेशा ही 80 से 90% के बीच में मतदान होता है और गांव से हमेशा इनेलो पार्टी लीड लेती है। इस बार भी गांव में इनेलो का पलड़ा भारी नजर आ रहा है। हालांकि उन्होंने कहा कि ऐलनाबाद विधानसभा में कांग्रेस के उम्मीदवार भारत सिंह बेनीवाल और इंडियन नेशनल लोकल पार्टी के उम्मीदवार अभय सिंह चौटाला के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी।