OpsBreaking

भारतीय योग संस्थान द्वारा शंख प्रक्षालन का कार्यक्रम 15 सितंबर को गोपाल स्कूल में

भारतीय योग संस्थान द्वारा शंख प्रक्षालन का कार्यक्रम 15 सितंबर को गोपाल स्कूल में
 
भारतीय योग संस्थान

भारतीय योग संस्थान श्री बनखंड महादेव जींद जिला इकाई व जयंती जिला इकाई की एक सामूहिक बैठक सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता जिला प्रधान वीरेन्द्र गोयल ने की। बैठक में आगामी 15 सितंबर को गोपाल विद्या मंदिर स्कूल में शंख प्रक्षालन का कार्यक्रम आयोजित करने का फैसला लिया गया। इस अवसर पर राजबीर, नवीन गुप्ता, नवीन गर्ग, हितेश पांचाल, लाजपत गोयल, रमेश गोयल, सोमनाथ गोयल, कुसुम इत्यादि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।


इस अवसर पर जिला प्रधान वीरेन्द्र गोयल ने बताया कि 15 सितंबर को गोपाल विद्या मंदिर स्कूल में शंख प्रक्षालन का कार्यक्रम करवाया जाएगा। इस कार्यक्रम का संचालन प्रांतीय सह प्रेस प्रवक्ता धर्मबीर दलाल द्वारा किया जाएगा। गोयल ने बताया कि शंख प्रक्षालन क्रिया में शंख का अर्थ होता है आंते और प्रक्षालन को धोना या सफाई करना। अर्थात प्रक्षालन वह क्रिया जिसमें आंतों की सफाई की जाती है।

शंख प्रक्षालन को वारिसार क्रिया भी कहा जाता है। इसके अभ्यास से शरीर विषैले पदार्थों कीटाणुओं आदि से मुक्त हो जाता है। शंख प्रक्षालन एक ऐसा योगाभ्यास है जो हमारे शरीर को हानिकारक रोगाणुओं टॉक्सिक तथा विषैले पदार्थों से बचाता है। जो साधक और साधिकाएं शंख प्रक्षालन में भाग लेना चाहते हैं वे अपने साथ में एक गिलास, एक चम्मच और एक प्लेट जरूर लाए। शंख प्रक्षालन के बाद कार्यक्रम में सभी साधक साधिकाओं को खिचड़ी का प्रसाद दिया जाएगा।