OpsBreaking

नाथूसरी चोपटा से गुलाब जामुन, मावा ,पनीर व अन्य मिठाइयों के लिए सैंपल

नाथूसरी चोपटा से गुलाब जामुन मावा पनीर व अन्य मिठाइयों के लिए सैंपल
 
गुलाब जामुन, मावा ,पनीर व अन्य मिठाइयों
दिवाली के त्योहार से पहले जिला खाद्य सुरक्षा विभाग अलर्ट    है। ताकि आमजन को शुद्ध व गुणवत्तापूर्ण खाद्य सामग्री उपलब्ध हो सके। इसी कड़ी में बुधवार को खाद्य एवं सुरक्षा अधिकारी डॉ. अजाद सिंह के नेतृत्व में एक टीम नाथूसरी चौपटा पहुंची। जहां एक मिष्ठान भंडार से गुलाब जामुन, मावा और पनीर के 7 नमूने लिए। जिनको जांच के लिए प्रयोगशाला में भेजा जाएगा। इससे पहले सिरसा शहर के विभिन्न प्रतिष्ठानों से लड्डू बर्फी, मिल्क केक व जलेबी सहित 8 सैंपल भरे थे। जिले के खाद्य एवं सुरक्षा अधिकारी डॉ. अजाद सिंह ने बताया कि दीपावली के बाद तक अभियान जारी रहेगा। किसी भी इलाके में अगर मिलावटी या खराब खाद्य सामग्री बेचने जैसे प्रतीत होता है तो इसकी सूचना तुरंत विभाग से करें। लोगों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।