OpsBreaking

436 एससी लाभार्थियों को तीन करोड़ 68 लाख 76 हजार रु. दिए

436 एससी लाभार्थियों को तीन करोड़ 68 लाख 76 हजार रु. दिए
 
 एससी लाभार्थियों

हरियाणा अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम ने चालू वित्त वर्ष में सितंबर 2024 तक कई योजनाओं के अंतर्गत 436 लाभार्थियों को 3 करोड़ 68 लाख 76 हजार रुपए की वित्तीय सहायता मुहैया करवाई है। जिसमें 32.01 लाख रुपए की सब्सिडी भी शामिल है। निगम द्वारा अनुसूचित जातियों से संबंधित लोगों को कई श्रेणियों के अंतर्गत ऋण मुहैया करवाया जाता है, ताकि वे अपना कारोबार व स्व-रोजगार स्थापित कर सकें। श्रेणियों में कृषि एवं सम्बद्ध क्षेत्र, औद्योगिक क्षेत्र, व्यापार, कारोबार क्षेत्र व स्व-रोजगार क्षेत्र शामिल हैं। राष्ट्रीय अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम की सहायता से लागू योजनाओं के तहत भी उन्हें वित्तीय सहायता प्रदान की जा रही है। कृषि एवं सम्बद्ध क्षेत्र के अंतर्गत 227 लाभार्थियों को डेरी फार्मिंग, भेड़ पालन, सूअर पालन और झोटा-बुग्गी के लिए 181.10 लाख रुपए का ऋण उपलब्ध करवाया गया है। इनमें से 168.62 लाख रुपए बैंक ऋण और 12.48 लाख रुपए सब्सिडी के रूप में जारी किए गए हैं। इसी प्रकार, व्यापार और कारोबार क्षेत्र के अंतर्गत 61 लाभार्थियों को 58.10 लाख रुपए की राशि मुहैया करवाई गई। जिसमें से 46.52 लाख रुपए बैंक ऋण, 5.77 लाख रुपए सब्सिडी व 5.81 लाख रुपए मार्जिन मनी के रूप में जारी किए गए हैं।

प्रवक्ता ने बताया कि राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी वित्त एवं विकास निगम की सहायता से लागू योजनाओं के तहत इस अवधि में 17 लाभार्थियों को कुल 17 लाख रुपए जारी किए गए। इसमें राष्ट्रीय अनुसूचित वित्त एवं विकास निगम का प्रत्यक्ष ऋण हिस्सा 5 लाख व हरियाणा अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम का प्रत्यक्ष हिस्सा 12 लाख रुपए है।