Haryana News: रोहतक पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, चोरी की मोटरसाइकिल सहित आरोपी को किया गिरफ्तार

Haryana News: रोहतक में पुलिस टीम को बड़ी कामयाबी मिले हैं। अपराध जांच शाखा की टीम ने चोरीशुदा मोटरसाइकिल सहित आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से तीन चोरीशुदा मोटरसाइकिल भी बरामद की है। पुलिस ने आज आरोपी को अदालत में पेश किया। सीआईए वन प्रभारी कुलदीप सिंह ने बताया कि गांव मोरखेडी निवासी मोहित ने सांपला थाना में शिकायत दर्ज करवाई कि वह किसी काम से अस्पताल में गया था और अज्ञात युवक वहां से उसकी मोटरसाइकिल चोरी कर ले गया। पुलिस ने इस मामले में कारवाई करते हुए मनीष उर्फ भोला निवासी गांव खरहर साध्याण जिला झज्जर को सॉपला रोड से चोरीशुदा मोटरसाईकिल सहित गिरफ्तार किया। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि आरोपी का पुराना आपराधिक रिकार्ड रहा है और आरोपी के खिलाफ मोटरसाईकिलचोरी के मामले झज्झर व दिल्ली में भी दर्ज है। आरोपी ने दिल्ली व बहादुरगढ़ से दो मोटरसाइकिल चोरी करने की वारदात को अंजाम दिया हुआ है।
अपराध जांच शाखा की टीम ने आरोपी से बरामद की चोरी की मोटरसाइकिल
पुलिस ने आरोपी से चोरीशुदा दोनो मोटरसाइकिल भी बरामद की है। इसके अलावा आरोपी ने मुंडका, बहादुरगढ मे मोटरसाइकिल चोरी की तीन वारदातो को अंजाम दिया हुआ है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।