HARYANA NEWS:निर्दलीय चुनाव लड़ रहे रणजीत चौटाला की मंत्रिमंडल से छुट्टी
HARYANA NEWS:निर्दलीय चुनाव लड़ रहे रणजीत चौटाला की मंत्रिमंडल से छुट्टी हो गई है। इसको लेकर प्रदेश सरकार की मंत्रिमंडल ब्रांच ने सचिवालय की संबंधित शाखाओं को कार्रवाई के लिए पत्र लिखा है। इसी माह 5 सितंबर को रानियां से भाजपा की टिकट न मिलने के कारण रणजीत ने मंत्री पद छोड़ने की घोषणा की थी, लेकिन ऐसा नहीं किया। ऐसे में छह माह की समयावधि में विधायक निर्वाचित न होने कारण कैबिनेट मंत्री रणजीत चौटाला का कार्यकाल 23 सितंबर को पूरा हो गया है।
हालांकि इसी माह 5 सितंबर को सिरसा की रानियां विधानसभा सीट से भाजपा की टिकट न मिलने कारण रणजीत ने मंत्रीपद से त्यागपत्र देने की घोषणा की थी, परंतु ताजा घटनाक्रम से ऐसा साफ हो गया है कि उन्होंने पहले इस्तीफा नहीं दिया। पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट में एडवोकेट हेमंत कुमार ने इस विषय पर बताया कि भारतीय संविधान के अनुच्छेद 164(4) के अंतर्गत कोई मंत्री, जो निरंतर 6 महीने की अवधि तक राज्य विधानसभा का सदस्य नहीं है, उस अवधि की समाप्ति पर मंत्री नहीं रहेगा।
उन्होंने बताया कि अगर गत 5 सितंबर को रणजीत द्वारा वास्तव में मंत्रीपरिषद से उनका इस्तीफा मुख्यमंत्री नायब सैनी को दिया गया होता, तो निश्चित तौर पर मुख्यमंत्री उसे राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय के पास स्वीकृति के लिए भेजते और राज्यपाल की मंजूरी के बाद प्रदेश के सामान्य प्रशासन विभाग के अंतर्गत पड़ने वाले मंत्रीमंडल सचिवालय द्वारा इस आशय में एक नोटिफिकेशन हरियाणा सरकार के गजट में प्रकाशित की जाती, जो हालांकि नहीं किया गया। इससे स्पष्ट हो जाता है कि रणजीत ने 5 सितंबर या उसके बाद मंत्रीपद से इस्तीफा नहीं दिया। 12 सितंबर को निवर्तमान 14वीं हरियाणा विधानसभा के भंग होने के फलस्वरूप मुख्यमंत्री नायब सैनी और उनकी मंत्रिपरिषद के सभी 13 अन्य सदस्य (मंत्रीगण) कार्यवाहक बन गए थे।