हरियाणा विधानसभा चुनाव में बीजेपी को पूर्ण बहुमत मिलने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपना पहला तोहफा प्रदेश को दिया
हरियाणा विधानसभा चुनाव में बीजेपी को पूर्ण बहुमत मिलने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(pradhanmantri Narendra Modi) ने अपना पहला तोहफा प्रदेश को दिया है। पीएम (pradhanmantri Narendra Modi)ने सूबे के रुके हुए कामों को पूरा करने के लिए 1947 करोड़ रुपए जारी कर दिए हैं। मुख्यमंत्री नायब सैनी (Haryana CM mukhymantri Nayab Singh Saini)ने खुद इसकी जानकारी साझा की है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट X (social media account x)लिखा है कि ] केंद्र सरकार ने हरियाणा को 1947 करोड़ का कर हस्तांतरण किया है] हम इसके लिए कृतज्ञ हैं।
इस राशि से हम हर वर्ग को लाभ पहुंचाने वाली जनकल्याणकारी योजनाओं और प्रदेश के इंफ्रास्ट्रक्चर(infrastructure) को मजबूत करने वाली परियोजनाओं को और तेजी से पूरा कर सकेंगे।
हरियाणा(Haryana) के नॉन-स्टॉप विकास(non stop Vikas) को गति देने में मदद मिलेगी। मैं इसके लिए माननीय प्रधानमंत्री (mananiy pradhanmantri Narendra Modi)एवं वित्त मंत्री(vitt mantri) का सभी हरियाणा(Haryana) के मेरे परिवारजनों की ओर से हार्दिक आभार प्रकट करता हूं।
जीत मिलने के बाद अलर्ट हुई सरकार
Haryana में नई सरकार अलर्ट मोड में आ गई है। धान खरीद(dhaan khareed) को लेकर सीएम नायब सैनी(Haryana CM Nayab Singh Saini) ने जल्दी खरीद और तुरंत भुगतान करने के निर्देश दिए हैं। जिसके बाद मुख्य सचिव डॉ. टीवीएसएन प्रसाद(mukhya sachiv doctor TVSn Prasad) ने सभी प्रशासनिक सचिवों को राज्य की मंडियों में धान और बाजरा खरीद की व्यक्तिगत तौर पर निगरानी करने के निर्देश दिए हैं।
उन्होंने कहा कि प्रशासनिक (prashasan)सचिव कल मंडियों का दौरा करें] ताकि सुचारू खरीद के लिए सभी जरूरी प्रबंध सुनिश्चित किए जा सकें।