Sirsa news:तैयारियां पूरी, विधानसभा चुनाव को लेकर 980 कर्मचारियों और अधिकारियों की लगाईं ड्यूटियां
हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर डबवाली विधानसभा में 5 अक्टूबर को चुनाव होगा। जिसके चलते डबवाली प्रशासन की ओर से सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। जिसमें 980 कर्मचारी व अधिकारियों की ड्यूटियां लगाई गई है। जिसमें पोलिंग के लिए 4 अक्टूबर को पोलिंग पार्टियों को रवाना किया जाएगा।
डबवाली विधानसभा में आगामी चुनाव 5 अक्टूबर होने वाले चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग की ओर से 213 बूथ बनाए गए हैं और 245 पोलिंग पार्टियां बनाई गई है। सभी पोलिंग पार्टियां 4 अक्टूबर 2024 को दोपहर को डॉ भीमराव अंबेडकर कॉलेज से रवाना की जाएगी। जिसमें बीएलओ, एपीओ व 2 पोलिंग अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है जिसमें डबवाली विधानसभा के 16 सेक्टर बनाएंगे और 16 सेक्टर ऑफिसर की ड्यूटियां लगाई गई है। जिसमें 980 कर्मचारियों व अधिकारियों की ड्यूटियांव लगाई गई है। जिसमें चुनाव के दौरान सेक्टर ऑफिसर राउंड पर रहेंगे और हर 2 घंटे बाद रिटर्निंग ऑफिसर एवं एसडीएम अर्पित संगल को रिपोर्ट देंगे। चुनाव के लिए बीवी पैड की 273 मशीन, 254 वोटिंग मशीन व 255 कंट्रोल यूनिट मशीनें लगाई गई है। जिसमें 5 अक्टूबर को वोटिंग के दिन शाम को सीडीएलयू मल्टी पर्पज हॉल सिरसा में स्ट्रांग रूम में मशीनें जमा करवाई जाएगी और 8 अक्टूबर को परिणाम की घोषणा होगी। रिटर्निंग ऑफिसर एवं एसडीएम अर्पित संगल ने बताया कि विधानसभा चुनाव के केंडिडेट का एक ग्रुप बनाया गया है जिसमें चुनाव के संबंधित सभी अपडेट व डेडलाइन ग्रुप में शेयर की जा रही है ताकि समय समय पर केंडिडेट को चुनाव के संबंधित रिपोर्ट मिलती रहे। उन्होंने बताया कि चुनाव को शांति पूर्वक संपन्न करवाने के लिए सभी प्रकार के इंतजाम किए जा चुके हैं।