सिरसा में सीएम आगमन की तैयारी शुरू ,अस्पताल में मरम्मत कार्य शुरू ,पहले जाएंगे शाहिद जीवन सिंह के गांव रोहण
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी 21 नवंबर को सिरसा श्री बाबा सरसांईनाथ मेडिकल कॉलेज का भूमि पूजन करने आएंगे। उनके साथ स्वास्थ्य मंत्री आरती राव भी आएंगी। जिसको लेकर जिला प्रशासन अलर्ट मोड में है, वहीं जिला अस्पताल के निरीक्षण करने के चलते अस्पताल में युद्धस्तर पर छोटी-छोटी समस्याओं को दूर करने का काम तेज हो गया।
अस्पताल की दीवारों पर जागरूकता के स्लोगन लिखवाए जा रहे हैं। इसके साथ ही भवन की मरम्मत, साफ-सफाई करवाने और पाकों में मिट्टी डलवाने जैसे कार्य हो रहे हैं। इतना ही नहीं अस्पताल की दीवारों और छज्जों की मरम्मत के साथ ही नए सिरे से पेंट करवाया जा रहा है। अस्पताल में सीनियर सिटीजन के लिए विशेष व्यवस्था के पोस्टर चस्पा कर दिया गया है।
बीते दिनों स्वास्थ्य निदेशक डॉ. कुलदीप गौरी ने जिला अस्पताल का निरीक्षण किया था। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अस्पताल के अधिकारियों को निर्देश दिए थे कि मरीजों को बेहतर सुविधा मुहैया करवाएं। मंगलवार को जिला अस्पताल में युद्धस्तर पर तैयारियां शुरू हो चुकी थी।
पीएमओ डॉ. पवन कुमार, सीनियर मेडिकल ऑफिसर डॉ. आरके दहिया ने अस्पताल में मरीजों के उपचार, विभिन्न जांच व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए थे। पीएमओ डॉ. पवन ने स्टाफ को ड्रेस कोड में रहने के निर्देश दिए हैं। मेडिकल कॉलेज के शुभारंभ से पहले सुबह 9 बजे सीएम नायब सैनी पिछले दिनों शहीद हुए गांव रोहण के वीर जवान जीवन सिंह राठौड़ के घर भी नमन करने जाने का कार्यक्रम बन रहा है। वीर जवान जीवन सिंह राठौड़ कश्मीर के गुलमर्ग में आंतकी हमले के दौरान शहीद हो गए थे। वहां से सिरसा आकर श्री बाबा सरसांईनाथ - मेडिकल कॉलेज की नींव रखेंगे।