OpsBreaking

HARYANA NEWS:11555 बुजुर्गों के घर से वोट डलवाए जाएंगे आज से पोलिंग पार्टियों का गठन, घर में बनाया जाएगा वोटिंग कंपार्टमेंट, आमजन को दिया ईवीएम का प्रशिक्षण

11555 बुजुर्गों के घर से वोट डलवाए जाएंगे आज से पोलिंग पार्टियों का गठन, घर में बनाया जाएगा वोटिंग कंपार्टमेंट, आमजन को दिया ईवीएम का प्रशिक्षण
 
11555 बुजुर्गों के घर से वोट डलवाए जाएंगे

HARYANA:निर्वाचन आयोग ने इस बार 85 प्लस मतदाताओं के साथ 40 फीसदी दिव्यांग मतदाताओं को घर से वोट करने की सुविधा दी है। इसको लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी ने बंदोबस्त कर लिए हैं। जिले में 11555 मतदाता घर से वोट डालेंगे। इसके लिए टीमों का गठन किया गया है। टीमें मंगलवार को इनके घरों में पहुंचकर मतदान कराएंगी।

सिरसा की पांचों विधानसभाओं कालांवाली,डबवाली, रानियां, सिरसा व ऐलनाबाद में 85 साल से अधिक उम्र के कुल 11555 मतदाता हैं.
आयोग के आदेश के अनुसार जिला निर्वाचन की ओर से 85 प्लस के साथ 40 फीसदी से अधिक दिव्यांग मतदाताओं को चिह्नित किया गया है। जो बुजुर्ग मतदाता बूथ पर जाकर वोट नहीं डालना चाहते, उनको घर-घर जाकर फार्म 12डी दिया गया है। बैलेट पेपर जिला चुनाव कार्यालय पहुंच चुके हैं। ऐसे में पोलिंग पार्टियां सहमति देने वाले वोटरों के घर जाकर उनका वोट पोल करवाएंगे।

जिला निर्वाचन अधिकारी शांतनु शर्मा का कहना है कि पांचों विधानसभा क्षेत्रों में बुजुर्गों के वोट डलवाने के लिए कर्मचारियों की ड्यूटियां लगा दी गई हैं। इसके अलावा अधिक से अधिक मतदान कराना और मतदाताओं को सुविधा पहुंचाना उनका लक्ष्य है। स्वीप के नोडल अधिकारी एवं अतिरिक्त उपायुक्त लक्षित सरीन के मार्गदर्शन में जिले में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। मतदाताओं को जागरूक करते हुए मास्टर ट्रेनर नरेश कुमार ग्रोवर ने लोगों को जागरूक करते ईवीएम का प्रशिक्षण दिया।

विधानसभा- पुरुष -महिला- कुल 
कलावाली-  639-1452-2091
डबवाली-   846-1829-2675
रनिया-       787-1404-2191
सिरसा-    1139-1789-2928
ऐलनाबाद-  538-1132-1670
कुल।     3949 7606 11555