हरियाणा में नई सरकार शपथ ग्रहण समारोह के लिए पंचकूला पहुंचगें PM मोदी , प्रदेश को मिल सकती है बड़ी सौगात

Haryana News: हरियाणा में नई सरकार बनाने के लिए तैयारियों जोरों शोरों पर शरू हो गई है। बता दे की इस शपथ ग्रहण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल होंगे। कयास लगाए जा रहे है की इस समय हरियाणा प्रदेश को बड़ी सौगातें भी मिल सकती है। क्योंकि हरियाणा में बीजेपी को हरियाणा की जनता ने पूर्ण बहुमत दिया है। अधिक जानकरी के लिए बता दे की शपथ ग्रहण समारोह को भव्य व यादगार बनाने के लिए पूर्व सांसद संजय भाटिया को जिम्मेदारी सौंपी है।
हरियाणा में हाल ही में हुए चुनाव में बीजेपी ने बम्फर बहुमत हासिल किया है। हरियाणा के इतिहास में ये पहली बार होने वाला है जब कोई पार्टी लगातार तीसरी बार लगातार सरकार बनाने वाली है। इस से पहले हरियाणा में दो पार्टी है जो दो दो बार सरकार बना चुकी है। हरियाणा की 15वीं विधानसभा के हाल ही में संपन्न चुनावों में, जहां भारतीय जनता पार्टी 48 सीटें जित इतिहास रच दिया है।
बताया जा रहा है कि शपथ ग्रहण समारोह पंचकूला में होगा जबकि अभी जगह फाइनल नहीं हुई। फाइनल तारीख प्रधानमंत्री के स्वदेश लौटने पर घोषित होगी। संजय भाटिया ने पंचकूला में अफसरों के साथ तैयारी को लेकर चर्चा की। एडीजी सीआईडी आलोक मित्तल, पंचकूला पुलिस कमिश्नर शिबास कविराज, डीसी यश गर्ग मौजूद रहे।