OpsBreaking

24 सितंबर तक हरियाणा में मोर्चा संभाल लेंगे अर्ध सैनिक बल, सीआरपीएफ, बीएसएफ, सीआईएसएफ ,आईटीबीपी की कंपनियां पहुंचेगी हरियाणा

24 सितंबर तक हरियाणा में मोर्चा संभाल लेंगे अर्ध सैनिक बल, सीआरपीएफ, बीएसएफ, सीआईएसएफ ,आईटीबीपी की कंपनियां पहुंचेगी हरियाणा
 
सीआरपीएफ, बीएसएफ, सीआईएसएफ ,आईटीबीपी

जम्मू और कश्मीर में पहले व दूसरे चरण के चुनाव के बाद अर्धसैनिक बलों की 155 कंपनियां हरियाणा पहुंच जाएंगी। इनमें केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) की 25 कंपनियां, सीमा सुरक्षा बल (BSF) की 15, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) की 30, भारत तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) की 25, सशस्त्र सीमा बल (SSB) की 35 तथा रेलवे सुरक्षा बल (RPF) की 25 कंपनियां शामिल हैं।

यह सभी कंपनियां 24 सितंबर तक हरियाणा में मोर्चा संभाल लेंगी। पांच अक्टूबर को चुनाव होने के बाद ईवीएम(evm), स्ट्रांग रूम(strong room) तथा मतगणना केंद्रों की सुरक्षा के लिए 30 कंपनियां मतगणना पूरी होने तक तैनात रहेंगी, जबकि शेष 195 कंपनियां वापिस चली जाएँगी।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी और विधानसभा चुनावों(vidhansabha chunav) के दौरान केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों की तैनाती पर गठित राज्य कमेटी के चेयरमैन पंकज अग्रवाल(chairman Pankaj Agrawal) ने बताया कि निर्वाचन आयोग(nirvachan aayog) से 225 कंपनियों की मांग की गई थी।

इनमें से 70 कंपनियां 25 अगस्त तक राज्य में पहुंच चुकी थी। उन्होंने बताया कि केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों की कंपनियों का मुख्य कार्य चुनाव प्रक्रिया के दौरान फ्लैग मार्च व एरिया डोमिनेशन द्वारा मतदाताओं में सुरक्षित माहौल का विश्वास पैदा करना है। मतदान केंद्रों के आसपास आंतरिक सुरक्षा बनाए रखने के लिए हरियाणा पुलिस(Haryana police), आइआरबी(irb) तथा होम गार्ड(homeguard) के जवानों की तैनाती रहेगी।